Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jul-2022

छत्तीसगढ़ में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बीती रात वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव की गैरमौजूदगी में उनके विरुद्ध अनुशासन की कार्रवाई करने की मांग उठी थी। आज राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने आये पंचायत विभाग से इस्तीफा देने वाले मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे बैठक में मौजूद होते तो अपनी बात रखते। बहरहाल सिंहदेव का इस्तीफा कांग्रेस में खलबली मचाने के साथ दिल्ली पहुंच गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया विधायकों की भावना से आलाकमान को अवगत कराएंगे तो सिंहदेव भी केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी बात रखेंगे। अब यह मामला दिल्ली दरबार में ही हल होगा। इधर भाजपा इस समय कांग्रेस में चल रही कलह से उत्साहित है। वह सिंहदेव द्वारा उठाये गए मुद्दों पर जवाब मांग रही है।