छत्तीसगढ़ में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बीती रात वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव की गैरमौजूदगी में उनके विरुद्ध अनुशासन की कार्रवाई करने की मांग उठी थी। आज राष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने आये पंचायत विभाग से इस्तीफा देने वाले मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे बैठक में मौजूद होते तो अपनी बात रखते। बहरहाल सिंहदेव का इस्तीफा कांग्रेस में खलबली मचाने के साथ दिल्ली पहुंच गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया विधायकों की भावना से आलाकमान को अवगत कराएंगे तो सिंहदेव भी केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी बात रखेंगे। अब यह मामला दिल्ली दरबार में ही हल होगा। इधर भाजपा इस समय कांग्रेस में चल रही कलह से उत्साहित है। वह सिंहदेव द्वारा उठाये गए मुद्दों पर जवाब मांग रही है।