13 से 15 अगस्त तक देश में हर घर तिरंगा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में 'हर घर तिरंगा अभियान' पर आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री जी किशन रेड्डी, राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, उप राज्यपाल व मुख्यमंत्री उपस्थित थे। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम 'हर घर तिरंगा' में जनसहभागिता सबसे जरूरी है। राज्य में कोविड़ वैक्सीनेषन की रफ्तार जारी है। कोरोन को जड़ से खत्म करने के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सूबे में अब तक 1.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई है। प्रदेश में शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि दूसरी डोज 94.7 फीसदी लोगों को लग चुकी है। जो कि राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं अधिक है। भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत राज्य में 18 से 59 आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को निःषुल्क प्रिकॉषन डोज दी जा रही है। सावन का पहला सोमवार यानि शिव की भक्ति से सबसे अच्छा दिन। मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव का कृपा अपार मिलती है।यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यही से सृष्टि का संचालन और लोगो का कल्याण करते हैं। हरिद्वार के शिव मंदिरों में भोले शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है बुल्लावाला गांव में जल निगम की लापरवाही की वजह से लगातार पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर ग्रामीण कई बार इस समस्या की गुहार जल निगम से लगा चुके हैं। समस्या का समाधान न होता देख आज ग्रामीणों ने ट्यूबवेल पर तालाबंदी कर जल निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि जब से बुल्लावाला गांव की पेय जल की जिम्मेदारी जल संस्थान से जल निगम के पास गई है, तभी से गांव में पानी की बार बार समस्या बनी हुई है। पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के जमकर परदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने भी चुनाव आयोग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग पर पंचायत चुनाव के लिए किए गए परिसमन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। इस बार चुनाव आयोग द्वारा कई सीटों पर फेरबदल किया गया है मंगलौर विधानसभा के नाथूखेड़ी गांव में शत प्रतिशत एससी समाज के मतदाता है लेकिन नाथूखेड़ी गांव को एससी सीट से बदल कर ओबीसी कर दिया गया है जबकि सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में एसी समाज के लोग ही निवास करते है ऐसी इस्थिति में नाथूखेड़ी गांव में ग्राम पंचायत से कोई आवेदन नही हो पाएगा और नाथूखेड़ी गांव ग्राम पंचायत चुनाव में हिस्सा नही ले सकता जिससे नाराज ग्रामीणों में भारी रोष है।