धार जिले में इंदौर - खरगोन के बीच बड़ा हादसा मध्यप्रदेश के धार जिले में इंदौर - खरगोन के बीच बड़ा हादसा हो गया है । इंदौर से पुणे जा रही बस सुबह पौने दस बजे धामनोद में खलघाट के पास नर्मदा नदी में गिर गई। बस में महिलाओं-बच्चों समेत 40 यात्री सवार थे। अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं। इनमें 7 पुरुष और 4 महिला के शव हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।बताया गया कि बस खलघाट में टू-लेन पुल पर किसी वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और रेलिंग तोड़ते हुए बस नदी में जा गिरी। बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं। 7 में बीजेपी के मेयर कैंडिडेट और 3 में कांग्रेस प्रत्याशी जीते मध्यप्रदेश के 11 नगर निगमों के नतीजे आ गए हैं। 7 में बीजेपी के मेयर कैंडिडेट और 3 में कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। एक नगर निगम में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी की जीत हुई है। इंदौर नगर निगम में बीजेपी के मेयर कैंडिडेट पुष्यमित्र भार्गव को 1,33,992 वोट से सबसे बड़ी जीत मिली है। भोपाल में बीजेपी की मालती राय 98,845 वोटों से जीत गई है। दो पार्षद चुनाव हारीं मालती ने कांग्रेस की पूर्व महापौर विभा पटेल को हराया है। चुनाव में अपने-अपने तरीके से पार्टी की जीत का श्रेय प्रदेश में नगरीय निकायों के पहले चरण के चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब बीजेपी-कांग्रेस सोशल मीडिया पर अपने-अपने तरीके से पार्टी की जीत का श्रेय दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मप्र में बीजेपी की जीत के लिए जैसे ही शिवराज सरकार को बधाई दी, ठीक 5 मिनट बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का ट्वीट आ गया। उन्होंने लिखा- मप्र नगर निकाय चुनावों में सराहनीय व साहसी प्रदर्शन के लिए मप्र कांग्रेस के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को बधाई। भाजपा सरकार के चौतरफा हमलों, धन-बल के बावजूद आपकी जी-तोड़ मेहनत ने आज ग्वालियर नगर निगम में 57 साल बाद व जबलपुर में 23 साल बाद कांग्रेस का झंडा गाड़ कर इतिहास रच दिया। सोमवार को महाकालेश्व मंदिर में बाबा के भक्तों का तांता श्रावण मास के पहले सोमवार को महाकालेश्व मंदिर में बाबा के भक्तों का तांता है। तड़के 2.30 बजे से ही मंदिर के पट खुल गए। 3 बजे भगवान महाकालेश्वर का जलाभिषेक कर दही, दूध, पंचामृत से अभिषेक हुआ। भस्म रमाने के बाद भांग और सूखे मेवे से श्रृंगार कर आरती हुई। सुबह चलाए मान रहते हुए दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में लगातार भारी बारि प्रदेश के ज्यादातर शहरों में लगातार भारी बारिश से नदियां उफनाई हुई हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। बैतूल, पिपरिया और पचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा डैम के गेट इस सीजन में दूसरी बार खोलना पड़े। रविवार रात में सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया।