Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jul-2022

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छोटे बच्चों को पौष्टिक आहार देने की सौगात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून के शुधोवाला से की जिसमे सबसे बड़े मेघा किचन अक्षय पात्र और हंस फाउंडेशन कि मदद से उद्घाटन किया इस किचन के जरिए स्कूली बच्चों को प्रतिदिन मिड डे मील भोजन उपलब्ध कराया जाएगा । कोविड-19 को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है लोगों को कोविड़ के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में हरेला पर्व के अवसर पर आज सरकार ने बूस्टर डोज को फ्री में लगाने का शुभारंभ किया है लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि जिन लोगों को कोविड़ की दो दोज लग चुकी हैं अब उन्हें 75 दिन के भीतर बूस्टर डोज लगवानी है जिसका शुभारंभ आज से कर दिया गया है वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे के मौके पर राजधानी देहरादून के आई आर डीसी ऑडिटोरियम मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ कैबिनेट मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा ने किया यह कार्यक्रम रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल के प्रति जागरूक करना है जिससे की युवा अपने आप में कौशल परक हो सके। नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है 228 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है पकड़ी गई स्मैक की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है पकड़े गए तस्कर जिला उधमसिंह नगर व जिला बरेली के रहने वाले हैं जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की जनवरी से अब तक नशे के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की गई है 2 किलो 497 ग्राम स्मैक 541 ग्राम हेरोइन 18 किलो चरस और 2640 नशे के इंजेक्शन बरामद किये गए है । शुक्रवार को उत्तराखंड सचिवालय में सैकड़ों होमगार्ड कर्मी एटीएम चौक के पास इकट्ठा हुए तो वही सभी होमगार्ड कर्मियों ने सचिवालय प्रसासन पर आरोप लगाया है कि उनके सेवाएं समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है और जल्द ही कावड़ ड्यूटी को लेकर निकलने वाले आदेश के बाद उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ होने वाला है। वीओ- राज्य गठन से पहले से उत्तराखंड राज्य में अपनी सेवाएं देने वाले होमगार्ड कर्मियों को आज अपनी सेवा समाप्ति की चिंताएं सता रही है। सचिवालय में काम करने वाले तकरीबन 309 होमगार्ड कर्मियों ने शुक्रवार को सचिवालय एटीएम चौक पर आकर सांकेतिक रूप से अपने इस चिंता को जाहिर करते हुए शासन द्वारा अमल में लाए जा रहे एक शासनादेश का विरोध करते हुए कहा कि उनके साथ गलत हो रहा है।