Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jul-2022

तवा डैम के 13 में से 9 गेट खोले, नर्मदा किनारे की निचली बस्तियों में अलर्ट मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट खोलने पड़े। आज सुबह साढ़े 5 बजे 7 गेट खोले गए। पानी की आवक को देखते हुए साढ़े 9 बजे और दो गेट खोल दिए गए। अब 9 गेट से 3015 क्यूमेक्स से बढ़ाकर 3949 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। भू अभिलेख अधिकारी ने पहले 10 गेट खोले जाने की जानकारी दी थी। बाद में उन्होंने 9 गेट खोलने की पुष्टि की। इंदौर में 5 लाख रुपए ले भागी 3 लुटेरी मंगेतर इंदौर के एक किसान परिवार को 3 लुटेरी दुल्हनों ने ठग लिया। परिवार के 3 बेटों को शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही थी। उनका रिश्ता तय कराने वाले ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपए मांगे। बात पक्की होने के बाद 3 लड़कियों से रिश्ता तय कर दिया गया। रिश्ता तय कराने वाले ने सगाई के दौरान एक रस्म निभाने को कहा। इस रस्म को निभाने के लिए जैसे ही लड़के और उनके रिश्तेदार आगे हुए, पीछे से तीनों दुल्हन और दलाल रुपए और जेवर लेकर भाग गए। मनचले ने छात्रा का हाथ पकड़ा, लोगों ने धुना विदिशा में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने पर मनचले को राहगीरों ने पीट दिया। छात्रा सहेलियों के साथ स्कूल से लौट रही थी। आरोपी ने रोककर उसका हाथ पकड़ लिया। छात्रा को धमकी दी। कुछ राहगीरों ने आरोपी को ऐसा करने से मना किया तो मनचले ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद और लोग जुट गए। फिर सभी ने मिलकर मनचले की जमकर धुनाई कर दी। छात्रा ने घर पहुंचकर परिजन को पूरी बात बताई। इसके बाद वह परिजन के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बॉयफ्रेंड के लिए छात्राओं में चले चाकू छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी कैम्पस में छात्राओं के बीच लात-घूंसे चल गए। एक छात्रा ने चाकू भी निकाल लिया। गुरुवार की इस घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 3 छात्राएं एक छात्रा को पीटते हुए नजर आ रही हैं। पिट रही छात्रा मारने वालों को गालियां दे रही है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी बीचबचाव करता नजर आ रहा है। यूनिवर्सिटी ने इस घटना की जांच के लिए अनुशासन समिति को निर्देशित किया है। अनुशासन समिति की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। इंदौर में बुर्के वाली ने ट्रैफिक जवान को पीटा इंदौर में बाइक सवार युवक-युवती ने बीच सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। जवान ने रॉन्ग ड्राइव करने पर उनकी बाइक को रोका था, इस पर दोनों भड़क गए और सड़क पर ही पुलिसकर्मी से हाथापाई करने लगे। इस दौरान यहां भीड़ जमा हो गई। इनमें से किसी ने घटना को वीडियो बना लिया।