1 शहर हुआ जलमग्न 2 मतदान केंद्रो पर भरा पानी जेसीबी से कराया गया कार्य 3 नगर सरकार बनाने मतदाताओं में दिखा उत्साह बालाघाट। मंगलवार को देर रात हुई बारिश के कारण नगर पानी से तरबतर हो गया। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई हनुमान चौक की बात करें या बैहर चौकी अंबेडकर चौक दीनदयाल पुरम कॉलोनी जयस्तंभ चौक सहित विभिन्न निचले इलाकों में काफी जलभराव देखा गया जिसके कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। नगर में स्थित मेथाडिस्ट चर्च के पास के क्षेत्र में दोपहर के समय एवं शाम के समय जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यहां सड़क पर जिला अस्पताल एवं मटन मार्केट का गंदा पानी नालियों के ऊपर से बहते हुए सड़क पर आ जाने और वह घरों तक पहुंचने का कारण लोगों द्वारा भारी आक्रोश जताया गया। बालाघाट में नगरीय निकाय चुनाव बुधवार 13 जुलाई को संपन्न होना था जिसके लिए प्रशासन के द्वारा मतदान दलों को मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्र भेज दिया गया था लेकिन मंगलवार की शाम 7 बजे को हुई तेज बारिश के कहर से शहर के सभी मतदान केंद्रो में पानी भर गया जिसके कारण बुधवार को निकाय चुनाव के लिए मतदान करने के लिए पहुंचने वाले मतदाताओं को परेशानीयों का सामना करना पड़ा। इसी तरह शहर के वार्ड नं 19 के लिए मतदान केंद्र बनाया गया शास एमएलबी स्कुल सहित अन्य मतदान केंद्र जैसे शास प्राथमिक शाला बुढ़ी में पानी भर जाने से मतदाताओं को आने जाने में परेशानी हुई वहीं पानी निकासी के लिए प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था बनायी गई। नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को बालाघाट नपा व कंटगी लांजी नगर परिषद के पार्षदों के लिए मतदान संपन्न कराया गया। वार्ड पार्षद व नगर सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। बारिश को देखते सुबह से ही शहर के सभी मतदान केन्द्रों में भीड़ देखी गई और दोपहर के बाद भीड़ कम होने लगी। दोपहर 2 बजे तक ही मतदान करीब 50 प्रतिशत हो गया था। बालाघाट नपा के 33 वार्डाे के लिए करीब 93 मतदान केन्द्र बनाये गये थे और सभी केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। लेकिन मतदाता सूची में गड़बड़ी के चलते व मतदाता पर्ची का वितरण नहीं होने से मतदाताओं को काफी परेशान होना पड़ा और कुछ मतदाता मतदान करने से वंचित रह गये। हिन्दुओं ने पहला त्यौंहार गुरूपूर्णिमा अखाड़ी पर्व पर परानुसार मनाया मंदिरों में पूजा अर्चना कर की सुख समृद्धि की कामना आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। हिन्दु समुदाय का पहला त्यौंहार गुरूपूर्णिमा पर्व पारपरिक रीति-रिवाज के अनुसार मनाया गया। इस पर्व पर लोगों ने घरों में पकवान बनाकर आरती की थाल सजाकर गांव के ग्राम देवता व देवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर गांव व घर परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की । सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गुरूपूर्णिमा पर्व पर अखाड़ा में भी बजरंग बली व शिष्यों द्वारा अपने गुरूओं की पूजा अर्चना की गई। अमरनाथ के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हुआ रवाना बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 25 प्रेमनगर व गोंदिया रोड आजाद चौक से अमरनाथ बाबा बर्फानी के दर्शन करने श्रद्धालुओं का जत्था 13 जुलाई को बस से रवाना हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि व शांति की कामना की । इस जत्था में करीब 28 श्रद्धालु शामिल हुये। यह जत्था बस से नागपुर तक जाएंगा और वहां से ट्रेन द्वारा अमरनाथ के लिए रवाना होगा। रू बालाघाट में कम, लांजी और कटंगी में हुआ अधिक मतदान नगरीय निकाय चुनाव जिले के लांजी कटंगी व बालाघाट में 13 जुलाई को शांतिपूर्वक ढ़ंग से संपन्न कराये गए। बुधवार को बारिश के आसार नजर आने के बाद भी लोगो ने अपना मत का उपयोग नगर सरकार बनाने के लिए किया। इसी तरह बालाघाट नगरपालिका परिषद के अंतर्गत 63.9 प्रतिशत लांजी नगरपरिषद 74.4 प्रतिशत कटंगी नगरपरिषद 73.41 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं ने अपनी नगर सरकार बनाने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रो पर पहुंचकर मत डाला।