Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jul-2022

MP में शिवराज VS कमल नाथ कमलनाथ बोले-आधा भाषण मुझ पर बोलते हैं शिवराज कमलनाथ बोले-आधा भाषण मुझ पर बोलते हैं शिवराज प्रदेश में निकाय चुनाव के आखिरी दिन सीएम शिवराज सिंह ने कटनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शहरों के विकास का वादा किया। उन्होंने कहा- वो हवा में बात नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार थी तो कमलनाथ हमेशा यही कहते रहते थे कि मेरे पास पैसा नहीं है। पैसा तो लाना पड़ता है। ऐसे मजबूर आदमी को मुख्यमंत्री बनाकर क्या करोगे। उधर कमलनाथ ने रतलाम में कहा- शिवराज सिंह अपना आधा भाषण मुझ पर बोलते हैं। कमल नाथ ने कहा याद रखिए अगले 15 महीने में कांग्रेस की सरकार आएगी। इनके पास पुलिस, पैसा और प्रशासन बचा है। चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया है। दूसरे चरण में 13 जुलाई को 5 नगर निगम समेत 214 निकायों में मतदान होगा। इसमें 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश को जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि मिलने वाली मध्य प्रदेश को जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है. प्रदेश को केंद्र सरकार से एक अवॉर्ड मिलने वाला है. प्रदेश को खनिज विकास के लिए जारी नीतियों और उल्लेखनीय कार्यों को लेकर केंद्र सरकार मध्य प्रदेश को पुरस्कृत करेगी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बाढ़ की आशंका मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान बाढ़ की आशंका जताई है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। देश में बारिश के हालात को देखते हुए सभी 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) स्थापित किए गए हैं। 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) कार्य कर रही है। गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को बन रहा राजयोग गुरु पूर्णिमा पर कल यानी 13 जुलाई को 5 ग्रह मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि अपनी अपनी राशि में रह करके इस दिन विशष योग बना रहे हैं. ग्रहों की इन स्थिति के आधार पर गुरु पूर्णिमा के दिन पांच प्रकार के पंच महापुरुष योगों का निर्माण हो रहा है. साथ ही दोनों गुरु देव गुरु बृहस्पति एवं दैत्य गुरु शुक्र अपनी-अपनी राशि में रहकर के गुरु पूर्णिमा के दिन राजयोग का निर्माण कर रहे हैं.