MP में भारी बारिश से हालात बिगड़े खंडवा-बड़ौदा हाईवे बंद, पूरे मध्यप्रदेश में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेशभर में रविवार रात तक 8.5 इंच पानी गिर चुका है। नर्मदापुरम में तवा डैम का जलस्तर 3 फीट तक बढ़ गया। नर्मदा के जलस्तर में भी दो से ढाई फीट की बढ़त हुई है। विदिशा प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी। बेतवा उफान पर है। रायसेन में भी जगह-जगह जलजमाव है। छोटी नदियां और नाले उफना गए। ऊपरी इलाकों में भारी बारिश की वजह से खरगोन के सेंगाव की बोराड़ नदी में बाढ़ आ गई। पुलिया डूबने से खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे बंद हो गया है जिनके घर कांग्रेसी झंडे, उनकी सुविधाएं बंद करो रतलाम में भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का VIDEO सामने आया है। इसमें वह घरों पर कांग्रेस के झंडे लगे देख भड़के हुए दिख रहे हैं। कह रहे हैं- जितने भी घरों में झंडे लगे हैं कांग्रेस के... सबके फोटो खींचो... पार्षद जी, मैं कह रहा हूं इन सब की सुविधाएं बंद करो... 5-6 घरों के वोट नहीं मिलेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ता... सबक मिलना जरूरी है। इंदौर के अमरनाथ यात्री बोले- आपदा की दहशत में बीमार हो गए अमरनाथ में बादल फटने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कई यात्री लापता हैं। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अमरनाथ में मध्यप्रदेश के भी यात्री फंसे हुए हैं। इंदौर, बुरहानपुर व सीहोर से यात्रा पर गए श्रद्धालु बिना दर्शन किए घर लौटना चाहते हैं। वहां रहना-खाना सब मुश्किल हो चुका है। इंदौर में मकान मालिक का किराएदार छात्र पर सितम, इंदौर के तेजाजी नगर में एक मकान मालिक और उसके तीन साथियों ने मिलकर किराएदार छात्र के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया। इससे पहले चारों ने उसे जमकर पीटा भी था और उसका मोबाइल भी छीन लिया। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मकान मालिक को शक था कि छात्र ने हाल ही में जो लैपटाप लिया है, वह उसके 9 साल के बेटे के दिए 50 हजार रुपए से खरीदा है। जबकि छात्र को लैपटाप उसके परिजन ने दिलवाया था। खंडवा में गुरु पूर्णिमा पर जुटेंगे 4 लाख श्रद्धालु धूनीवाले दादाजी की नगरी में दो साल बाद कोरोना संक्रमण की बंदिशों को छोड़कर गुरुपूर्णिमा पर्व मनेगा। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। 12 जुलाई की रात तक देशभर से 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु जुटेंगे, जिनके मुख पर केवल दादाजी का नाम होगा। जहां श्रद्धालुओं के पैर थमेंगे वहां हर हाथ सेवा के लिए तैयार होगा। जगह-जगह भंडारे होंगे, इनमें 56 से ज्यादा पकवान बनेंगे। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए 22 धर्मशालाओं में फ्री व्यवस्था रहेगी।