बीकेटीसी के सदस्य आशुतोष dimri ने उन्हें अपने आरोपों को दोहराया है .... उन्होंने कहा कि पूरी प्रमाणिकता के साथ यह बातचीत हो रही है कि मंदिर समिति के तत्कालीन अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बिनसर मंदिर में बिना टेंडर पर किराए के कार्य कराए जो मंदिर समिति अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन है। मंदिर अधिनियम के तहत मंदिर समिति को 45 मंदिरों की पूजा व्यवस्था और प्रबंधन का जिम्मा सौंपा गया है। मौसम विभाग ने पौड़ी और नैनीताल ज़िले के कुछ स्थानों पर शनिवार को भारी से बहुत भारी बारिश और कहीं कहीं पर अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पौड़ी और नैनीताल के अलावा शनिवार के लिए ही देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, चम्पावत, अल्मोड़ा बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र लंढौरा स्थित देर रात बुक्कनपुर गांव में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, वहीं इस झगड़े में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने आकिल, और मुस्तकीम की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया, साथ ही कामिल, सलमान और एक महिला जिसका नाम छोटन, व एक 8 साल का साहिल को चिकित्सकों ने उपचार देने के बाद घर भेज दिया, वहीं पुलिस तहरीर मिलने पर कारवाई की बात कह रही है। विकास नगर के तिलक भवन से लेकर पहाड़ी गली चौक तक कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई और बिजली कटौती के विरोध में जुलूस निकालकर पहाड़ी गली चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि पछवा दून में जहां 6 जल विद्युत परियोजनाएं चल रही हैं वही विकास नगर वासियों को बिजली की कटौती का सामना करना पड़ रहा है वहीं उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से भी जनता त्रस्त है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने प्रदेश में शुरु हो रही कांवड़ यात्रा पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही जिस तरीके से मॉनसून में बीते दिनों कुछ घटनाओं में लोगों ने जान गवाई है ,इससे लगता है कि सरकार ने मॉनसून की तैयारियां ठीक से नहीं की।उन्होंने कहा कि मॉनसून शुरू होते ही कुछ घटनाएं हुई, जिसमें लोगों की जान के साथ साथ नुकसान भी हुआ इससे सरकार की तैयारियों की पोल खुल चुकी है।