Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Jul-2022

उमा भारती की चेतावनी! सड़को पर nikalegi मार्च पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के तेवर एक बार फिर सख्त शराब बंदी को लेकर एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (uma bharti) के तेवर एक बार फिर सख्त हो गए हैं. उन्होंने अक्टूबर में गांधी जयंती से नई शराबनीति में संशोधन और दारू के अहाते बंद करने को लेकर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे डाली है. उमा ने ट्वीट कर लिखा है कि वो भोपाल में महिलाओं के साथ शराबबंदी के लिए मार्च करेंगी. विधानसभा का मानसून सत्र आगे बढ़ाने पर सहमत‍ि मध्‍य प्रदेश में 25 जुलाई से शुरू होने वाला मानसून सत्र आगे बढ़ाने पर सहमत‍ि बन गई है. ये मानसून सत्र पंचायत और न‍िकाय चुनाव के चलते आगे बढ़ाया जा रहा है. संसदीय कार्यमंत्री नरोत्‍तम म‍िश्रा ने इस बात की जानकारी दी है. पशुवध के फोटो-VIDEO वायरल करने पर पाबंदी 10 जुलाई को बकरीद है। इसे लेकर भोपाल प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। राजधानी में ईद पर 42 जगहों पर कुर्बानी की जा सकेगी। शहर में टेंपरेरी स्लॉटर हाउस बनाने के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सशर्त परमिशन दी है। 10 से 12 जुलाई तक इन स्लॉटर हाउस में कुर्बानी हो सकेगी। स्लॉटर हाउस नगर निगम बनाएगा। कुर्बानी करते हुए कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। अगर ऐसा होता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। शाम 4 बजे के बाद कुर्बानी नहीं की जा सकेगी। मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में मध्यम से भारी बारिश होगी राजस्थान-ओडिशा से नमी मिलने के कारण मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में मध्यम से भारी बारिश होगी। इंदौर में रिमझिम रहेगी, जबकि महाराष्ट्र से सटे इलाके बालाघाट और रतलाम में अच्छी बारिश होगी। अगले चार दिन तक मौसम का यही मिजाज रहेगा। मस्जिद में शिव मंदिर होने के दावे और सर्वे की मांग राजधानी भोपाल के चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद में शिव मंदिर होने के दावे और सर्वे की मांग अब फिर से जोर पकड़ने लगी है। इसे लेकर संस्कृति बचाओ मंच ने सीनियर एडवोकेट हरिशंकर जैन को दस्तावेज भेजने की तैयारी कर ली है। सीनियर एडवोकेट जैन पहले ही इस मामले में पैरवी करने की सहमति दे चुके हैं।