Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jul-2022

रुड़की के रामनगर में ड्रोन का निर्माण करने वाली कंपनी के नए प्रोजेक्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया, इस अवसर पर कंपनी ने दो ड्रोन लॉन्च किए, यह कंपनी ड्रोन के माध्यम से मैपिंग का कार्य करती है। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि देश की सबसे बड़ी और सबसे पहली ड्रोन कम्पनी रुड़की में शुरू हुई है, कम्पनी न सिर्फ ड्रोन तकनीकी में भारत का भविष्य उज्ज्वल कर रही है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को भी आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है, आज के समय में ड्रोन बहुपयोगी है, कोरोनाकाल में ड्रोन की मदद से जरूरतमंदों तक दवाइयां पहुंचाने में मदद मिली, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता लागू कर सकती है उन्होंने कहा की लोगों की मांग पर केंद्र सरकार देश में समान नागरिक संहिता लागू करने पर विचार कर सकती है । केंद्रीय राज्यमंत्री ने इस कानून के लागू होने से मुस्लिम समाज को भी कोई खतरा नहीं है बल्कि कानून के लागू होने से जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण जरूर लग सकता है । राज्यमंत्री ने मोदी सरकार के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम भी आंख मिचौली खेल रहा है। देर रात मूसलाधार बारिश के पड़ने से हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर हनुमान गढ़ मन्दिर के पास भारी मात्रा में पहाड़ो से मलुवा आ गया जिससे कई घन्टो तक यातायात बाधित रहा। प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से मलुवा साफ कर यातायात खोलने का प्रयास किया गया। मूसलाधार बारिश के चलते देर रात एक राज्य मार्ग गर्जिया बेतालघाट मोटर मार्ग, तथा 4 ग्रामीण मार्ग फतेहपुर बेल, बजून अधोडा मार्ग, सुनकोट, के देवीपुरा सोड़ मार्ग बंद हो गया। नैनीताल सरोवर नगरी में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। सरोवर नगरी नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जाने से पहले कालीचौड़ मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।यहाँ बताते चलें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री धामी का धार्मिक स्थलों में अधिक योगदान रहता है। कही भी जनपद में अगर मन्दिर आदि मिलते हैं ।तो मुख्यमंत्री जरूर पहुंच कर देश व प्रदेश की आमजंमांस की खुशहाली की कामना करते हैं।वहीं मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की ।ओर उनकी समस्या को भी सुना।प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ विधायक, मेयर, व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उत्तराखंड में एक बार सियासत फिर गरमा गई है जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में नर्सिंग 824 पदों भर्ती निकली थी जिसमें प्रत्येक अभ्यार्थियों से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने50,000-50,000 हजार रुपए लिए है पूरे अभ्यर्थियों को मिलाकर 3 करोड रुपए हुए आपको बता दें गणेश गोदियाल ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पर नर्सिंग पदों पर निकली भर्ती पर 3 करोड़ रुपए लिए हैं इसके अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि धन सिंह रावत ने कॉपरेटिव बैंक के पैसे से 31 core शेयर खरीदे गए आज उनकी कीमत पर शून्य हो चुकी है। गोदियाल ने कहा मैं धन सिंह रावत के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा।