राज्य
मीडिया विभाग में फिर नरेंद्र सलूजा की वापसी पीसीसी चीफ के मीडिया कॉर्डिनेटर का काम संभालेंगे प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग में एक बार फिर नरेंद्र सलूजा की वापसी हुई है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कमलनाथ की सहमति के बाद नरेंद्र सलूजा को मीडिया विभाग का उपाध्यक्ष बनाया है। सलूजा मीडिया विभाग के अधीन रहकर पीसीसी चीफ के मीडिया कॉर्डिनेटर का काम संभालेंगे। गौरतलब है कि जीतू पटवारी के बाद केके मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा नाराज चल रहे थे। केके मिश्रा की टीम में सलूजा को उपाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।