Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Jul-2022

सरकार में बढ़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद, मिली एक और अहम जिम्मेदारी सरकार में बढ़ा ज्योतिरादित्य सिंधिया का कद, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जदयू कोटे से मंत्री आरसीपी सिंह ने केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्मृति ईरानी का कद मोदी मंत्री मंडल में बढ़ गया है. मुख्तार अब्बास नकवी के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार दे दिया गया है. वहीं, आरसीपी सिंह के इस्पात मंत्रालय का प्रभार नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला है. मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश MP के मध्य में लो प्रेशर एरिया बनने से भारी बारिश हो रही है। ग्वालियर-चंबल में बुधवार को गर्मी, उमस और फिर झमाझम बारिश के बीच कई जगह बिजली गिरी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे ज्यादा मौत श्योपुर में हुईं। छतरपुर में भी मां-बेटे सहित तीन की जान गई। राजधानी भोपाल में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट राजधानी भोपाल में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट दिखाई दिया है। कलियासोत के जंगल में मंगलवार रात नगर वन के पास बाघ दिखाई दिया। जिसे देखकर वहां से गुजर रहे कार सवार रोमांचित हो उठे और उन्होंने मोबाइल पर उसका वीडियो बना लिया। जो बुधवार को सामने आया। पति-पत्नी ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या रायसेन में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला वार्ड 9 तहसील के पीछे का है। पति गुड्‌डू तहसील ऑफिस के सामने पान की दुकान चलाता था। दंपती की पांच माह की बेटी और पांच साल का बेटा है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं। सुसाइड की वजह का पता लगाया जा रहा है। पंचायत चुनाव का प्रदेश में कल आखिरी चऱण पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. आख़िरी चरण में करीब 1 करोड़ 13 लाख से भी ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पंच सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को होगी जबकि जिला पंचायत सदस्य के लिए 15 जुलाई को परिणाम की घोषणा होगी.