Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jul-2022

MP में अलर्ट जारी! मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव होने के बाद से हो रही बारिश से छोटी नदियां और नाले उफना गए हैं। सीजन में पहली बार ऐसा हुआ, जब पूरे प्रदेश में एक साथ मानसूनी पानी बरसा। अभी अगले 3 दिन और ऐसी ही बारिश होने की संभावना है। आधे से ज्यादा प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। क्लब के सदस्यों के साथ बैडमिंटन खेलने का आनंद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सोमवार को प्रचार खत्म होने के बाद भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब पहुंचे और वहां क्लब के सदस्यों के साथ बैडमिंटन खेलने का आनंद लिया। मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा आदेश दिया है. दरअसल आयोग ने स्थानीय निकाय चुनाव में प्रचार के लिए पशुओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. सभी जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश के अनुसार, भारत के संविधान के अनुच्छेद 51 क(छ) के तहत मूल कर्तव्य के रूप में सजीव प्राणियों के प्रति करुणा दिखाने की अपेक्षा की गई है. इंदौर और भोपाल में भी होगी जी-20 देशों की बैठक मप्र सरकार ने जी-20 देशों की इंदौर-भोपाल में संभावित बैठकों के लिए मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की अध्यक्षता में आवभगत, आवास और सुरक्षा कमेटी का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि दुनिया के विकासशील और विकसित देशों के संगठन जी-20 की बैठक अगले वर्ष भारत में होगी। इस सिलसिले में 1 दिसंबर-2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक पूरे देश में 190 बैठकें होने वाली हैं। इसी अवधि में इंदौर-भोपाल में भी यह बैठकें होंगी 200 यूनिट जलाने पर 22 रुपए ज्यादा लगेंगे मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 3 महीने बाद एक बार फिर महंगाई का करंट लगा है। बिजली वितरण कंपनियों की डिमांड पर मप्र विद्युत नियामक आयोग ने FCA (फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट) में 10 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। जिसके बाद अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 6 पैसे की बजाए 16 पैसे FCA देना होगा। यदि आप महीने में 200 यूनिट बिजली जलाते हैं, तो जून की अपेक्षा जुलाई के बिल में 22 रुपए अधिक देने पड़ेंगे। ये दर 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए है। हालांकि 100 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को फिलहाल 100 रुपए ही देने होंगे। क्योंकि इसकी भरपाई सरकार बिजली कंपनियों को सब्सिडी देकर करेगी।