प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन मुख्यालय देहरादून में वन विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि प्रदेश भर के डीएफओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जुड़े. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व पर वर्षभर में 15 लाख फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे. हल्द्वानी के लाइन नम्बर 17 में बच्चों को उतार रही एक स्कूल बस में अचानक इंजन में आग लग गई गनीमत रही की किसी भी बच्चे को कोई हानि नहीं हुई। जब बस का नंबर स्थानीयों द्वारा वाहन एप पर चेक किया गया तो बस की फिटनेस 2020 में एक्सपायर हो गई चुकी है। बस चालक हरीश का कहना है की वायरिंग शॉट होने की वजह से आग लगी इस घटना से ये साफ साबित होता है की स्कूल प्रशासन की ये बड़ी लापरवाही है बागेश्वर को चमोली से जोड़ने वाली शम्भू नदी पर बनी झील का खतरा अब कम होने लगा है सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत सिन्हा की माने तो नदी पर से मलवा हटाने का काम शुरू हो गया है वहां पर प्रशासन की तरफ से पोकलेन मशीन लगा दी गई है जिससे पानी की निकासी का काम भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड में शिक्षा विभाग की ओर से गर्मियों की छुट्टियों से पहले ही सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में निशुल्क पुस्तकों के वितरण के आदेश दिए गए थे, लेकिन अब प्रदेश में स्कूल खुलने वाले हैं लेकिन अभी तक प्रदेश के कई जनपदों में यह पुस्तकें नहीं बंट पाई है। इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी ने अब प्रदेश सरकार को घेरा है आप पार्टी ने कहा जहां प्रदेश सरकार बड़े-बड़े दावे कर कह रही है कि नई राष्ट्रीय नीति के तहत प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारा जाएगा। लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक छात्र- छात्राओं को किताबें ही नहीं बांटी गई है। उत्तराखंड में अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से राज्य के देहरादून,नैनीताल, बागेश्वर,चंपावत जिले में जारी किया गया है वही गढ़वाल मंडल के देहरादून,टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।