Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jul-2022

CM ने पंचम की फेल में खाया पोहा! मुख्यमंत्री ने पंचम की फेल में किया नाश्ता नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर पहुंचे। रोड शो की शुरुआत के पहले वे पंचम की फेल में मुन्ना कुन्हारे के घर में पहुंचे और यहां पर चाय-नाश्ता किया। मुन्ना ने सीएम को इंदौरी पोहे, कचौरी, खमण, जलेबी और तीखी और मीठी चटनी का नाश्ता करवाया। राजधानी भोपाल में कमलनाथ की पहली सभा भोपाल में जिंसी चौराहे स्थित कांग्रेस की महापौर कैंडिडेट विभा पटेल और पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की पहली सभा रविवार को हुई। इस दौरान कमलनाथ ने कहा- भोपाल में जो आप 25-30 साल पुराने पेड़ देखते हो, हमने अपने हाथों से लगाए थे। इस समय शिवराज जी निक्कर में हुआ करते थे। सभा के दौरान विधायक आरिफ मसूद ने कमलनाथ को यंगस्टर कह दिया। इसके बाद कमलनाथ जवानी के दिनों में खो गए। प्रदेश के कई शहरों में बारिश का यलो अलर्ट जारी मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई शहरों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। भोपाल, रायसेन, सीहोर, खंडवा, सागर, दमोह, हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम में भारी बारिश हो सकती है। सोमवार शाम से थम जाएगा चुनावी शोर मध्यप्रदेश के शहरों का चुनावी शोर सोमवार शाम से थम जाएगा। कुल 133 नगरीय निकायों में 6 जुलाई को पहले चरण के चुनाव की वोटिंग होगी। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर-ग्वालियर समेत कुल 11 नगर निगम भी शामिल हैं। इसके बाद ढोल-ढमाकों के साथ प्रचार नहीं होगा। 5 जुलाई की सुबह से मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना किए जाएंगे। चुनाव के बीच कोरोना एक बार फिर डराने लगा मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव के बीच कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। मई की तुलना में जून में कोरोना से मौतें 86% तक बढ़ गई हैं। जून में करीब 1878 लोग संक्रमित हुए। 55 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस दौरान 7 लोगों की जान चली गई।