Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jul-2022

देहरादून स्लग- हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं को दिया जाएगा तीलू रौतेली पुरस्कार। वीरबाला तीलू रौतेली के नाम पर वर्ष 2006 से प्रारंभ किए गए 'तीलू रौतेली राज्य स्त्री शक्ति' पुरस्कार में २०२१ में कोरोना योद्धा के तौर पर कार्य करने वाली महिलाओं को भी शामिल किया गया था कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा 8 अगस्त को तीलू रौतेली पुरस्कार हम हर वर्ष मेधावी महिलाओं को या ऐसी महिलाएं शामिल होती है जिनके द्वारा समाज के लिए अच्छा कार्य किया गया हो इसके अंतर्गत ऐसी महिलाओं को शामिल किया जाता है जो शिक्षा के क्षेत्र में हो , स्वरोजगार के क्षेत्र में हो चाहे किसी को बचाने के परिपेक्ष में हो बहादुर के क्षेत्र में हो जिसमें महिलाएं तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं उत्तराखंड राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर किए जाने को लेकर स्वास्थ्य महकमा कई बड़े कदम उठा रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा अब प्रदेश में सुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट बनाए जाने पर जोर दे रहा है। दरअसल, राज्य सरकार की मंशा है की प्रदेश में जो सुपर स्पेशलिस्ट कॉर्डर है उसे अलग किया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य महकमा नियमावली तैयार करने की कवायद में भी जुट गया है। *रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल को बीजेपी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बीजेपी ने रुड़की मेयर गौरव गोयल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है...आपको बता दे रुड़की मेयर गौरव गोयल पर आरोप है कि वे पार्टी विरोध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं. इसीलिए उन पर ये कार्रवाई की गई है. रुड़की मेयर गौरव गोयल लगातार पार्टी विरोध बयान दे रहे थे. हरीश रावत ने ट्वीट कर धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. उनका साफ कहना है कि उत्तराखंड में किसानों को फसलों के लिए खाद नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से हरीश रावत की किसानों के प्रति पीड़ा धन सिंह रावत के घर के बाहर धरने के रूप में निकलेगी. आगे उन्होंने धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरना देने की चेतावनी दी है.