Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jul-2022

CM बोले- हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे - थमनेल CM शिवराज बोले- हम तो डूबेंगे सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे -टाइटल नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में BJP की गुंडागर्दी नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में BJP की गुंडागर्दी सामने आई है। भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वरुण पटेल 'रघुवंशी' ने बांकाबेड़ी पंचायत में चुनाव दल पर डंडे और बेसबॉल से हमला कर दिया। उनके डेढ़ दर्जन समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी, स्टाफ और दो पुलिसकर्मियों से भी मारपीट की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक बयान सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि वह महापौर चुनाव में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं लेते हैं. कमलनाथ के इस बयान पर जब सीएम शिवराज से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महापौर चुनाव में ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं है तो क्यों आए? सीएम ने महाराष्ट्र मुद्दे पर भी कमलनाथ पर निशाना साधा मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भी अजब है, कमलनाथ अपनी सरकार बचा नहीं पाए, उनको महाराष्ट्र सरकार बचाने भेजा!हम तो डूबेंगे सनम तुम्हे भी ले डूबेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार शाम इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार शाम इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। उदयपुर मामले में बात करते हुए कहा - दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। महाराष्ट्र की राजनीति में शिंदे-फडणवीस की जोड़ी इतिहास रचेगी। ज्योतिराज सिंधिया दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर रहेंगे. आज डबरा और भितरवार नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वो प्रचार करेंगे. साथ ही कल ग्वालियर में महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा के समर्थन में सभा और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे दो दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी मध्य प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. पिछले दो दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. वहीं आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई के पहले ही दिन प्रदेश के 48 जिलों में बारिश हुई और इस हफ्ते अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.