Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
02-Jul-2022

स्पाइस जेट की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट में अचानक भरा धुआं, दहशत में सांसें...देखें वीडियो दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट में अचानक भर गया धुआं स्पाइसजेट के विमान में धुआं भरने के बाद शनिवार सुबह दिल्ली में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। दिल्ली से जबलपुर आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में तकरीबन 60 से 70 यात्रियों को लेकर जैसे ही विमान जबलपुर के लिए उड़ा तभी कुछ मिनिट बाद विमान में चिंगारी उठी और प्लेन के भीतर धुँआ-धुँआ हो गया। ए.सी बन्द हो जाने से यात्री परेशान हो गए। प्लेन में आई गड़बड़ी के बाद पायलट ने दिल्ली एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। रिटायर होकर कोविंद बनेंगे सोनिया गांधी के पड़ोसी 25 जुलाई से मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया ठिकाना, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के बंगले के बिल्कुल करीब होगा। शहरी एवं आवास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 12, जनपथ, में उनके लिए बंगला अलॉट किया जा चुका है। साफ-सफाई, रंग-रोगन जारी है। कन्हैयालाल के कातिल की बाइक का नंबर मुंबई हमले की तारीख उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल का कत्ल करने वाले रियाज ने अपनी बाइक के लिए 2611 नंबर लिया था। 2611 यानी मुंबई हमले की तारीख। इसके लिए रियाज ने 5 हजार रुपए ज्यादा फीस दी थी। इस बीच कातिलों का भागते का वीडियो भी सामने आया है। ATS सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पाकिस्तान के 2 लोगों के संपर्क में थे। हत्या के बाद उन्हें मैसेज किया था- जो ऑर्डर मिला था, पूरा किया। नूपुर शर्मा के बयान से देश में माहौल खराब हुआ पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी करने वालीं BJP की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने इस मामले में दर्ज सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका भी खारिज कर दी। साथ ही कहा कि नूपुर के बयान से देश में माहौल खराब हुआ। उनका शर्तों के साथ माफी मांगना जिद और घमंड को दिखाता है। उन्हें टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए थी। इस हफ्ते सोने की कीमत में शानदार तेजी इस हफ्ते सोने की कीमत में शानदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 770 रुपए रुपए से ज्यादा की तेजी आई है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 27 जून को सोना 51,021 रुपए पर था, जो अब 51,791 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।