Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Jul-2022

कमलनाथ पर सीएम शिवराज का तंज जो MP में अपनी सरकार नहीं बचा पाए, उनको महाराष्ट्र भेजा' शिवसेना और बीजेपी की सरकार तो बनी महाराष्ट्र में, लेकिन उस पर जुबानी हमले मध्य प्रदेश में हो रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को जबलपुर में कांग्रेस और कमलनाथ पर तंज कसा. उन्होंने कहा- ‘ये हैरानी की बात है कि कांग्रेस ने उस कमलनाथ को महाराष्ट्र की सरकार बचाने भेजा, जो खुद अपनी सरकार नहीं बचा सका. बेचारे ऊद्धव, कांग्रेस के पास केवल एक ‘नाथ’ है, बाकी कांग्रेस ‘अनाथ’ है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात मीडिया के सवालों के जवाब में कही. भिंड में पोलिंग बूथ पर बदमाशों ने की फायरिंग भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नई गढ़ी पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग होने की खबर है. इससे मतदाता दहशत में आ गए हैं. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल मौके पर रवाना हो गया है. भिंड में ही जिला पंचायत वॉर्ड 6 के प्रत्याशी के पति को पुलिस ने नजर बन्द कर दिया. प्रत्याशी मिथलेश कुशवाह के पति बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के पति को सर्किट हाउस में नजर बंद किया गया है युवा नोटा को देंगे वोट कोरोना काल के बाद युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकारी नौकरियों में भर्तियां नहीं निकल रही हैं. ऐसे में ये बेरोजगार नौजवान नगरीय निकाय चुनाव में वोट की जगह नोटा का बटन दबाने की अपील कर रहे हैं. छात्रों का कहना है एमपी पीएससी में पिछले 4 साल में कोई भी भर्ती बिना किसी विवाद के पूरी नहीं हुई हैं. एमपीपीएससी और पीईबी में भर्तियां अटकी पड़ी हैं. इस पर ना सरकार और ना ही आयोग ध्यान दे रहा है. उनकी उम्र निकलती जा रही है बाहरी व्यक्ति ने लगायी मतपत्र पर सील टीकमगढ़ में निर्वाचन सामग्री वितरण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है. पीठासीन अधिकारी के साथ बाहरी व्यक्ति वहां पहुंच गया और बैलेट पेपर पर सील लगाने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और प्रशासन में हड़कंप मच गया. उसके बाद एसडीएम ने मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.. ये व्यक्ति मतदान दलों की भीड़ के बीच वहां पहुंच गया था. मामले की जानकारी लगते ही एसडीएम सी पी पटेल ने कहा कि जांच करा कर आगे कार्रवाई करेंगे. शराब पिलाकर एक-एक वोट लेना चाह रहे नेता मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पंचायत चुनाव के प्रत्याशी किसी भी हद तक जाकर जीतना चाहते हैं. वे एक-एक वोट के लिए मतदाताओं को शराब से मदहोश करने में भी पीछे नहीं है. लेकिन, उनकी इस हरकत पर पुलिस की न केवल नजर है, बल्कि वह नेताओं के मंसूबों पर पानी भी फेर रही है. इसी तरह के एक मंसूबे को मंडला पुलिस ने कामयाब नहीं होने दिया. पुलिस ने बिनैका, जंतीपुर मार्ग पर बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई कर शराब जब्त की. इसमें अंग्रेजी और देशी दोनों शराब शामिल हैं