30 जून को सूबे की धामी सरकार अपना 100 दिन का कार्यकाल पूरा करने जा रही है इसके साथ ही सरकार अपने 100 दिन के कार्यकाल को जनता के बीच रखेगी आपको बता दें धामी सरकार विकास पुस्तिका की शक्ल में जनता के बीच में अपने 100 दिन के कार्यकाल को रखने जा रही है इसके अलावा 3 साल और 8 साल का रोड मैप विकास पुस्तिका के माध्यम से जनता के बीच में रखा जाएगा सरकार के मंत्री भी अपने विभाग की रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं धामी सरकार ने 100 दिनों में कई ऐतिहासिक फैसले लिये है . मुख्यमंत्री धामी आपदा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए साथ ही उन्होंने कहा आपदा से प्रदेश में काफी नुकसान हो जाता है उसको लेकर आपदा विभाग की बैठक ली इसके अलावा जिन सड़क मार्गों का नुकसान हुआ है उन्हें व्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चीड़बाग स्थित सैन्यधाम से पदयात्रा का आगाज किया अग्निपथ योजना के विरोध में वरिष्ठ नागरिकों के साथ अभियान की गई शुरुवात की गई एवं एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया राजभवन से पहले पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर रोका गया पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गैर राजनीतिक अभियान है उन्होने कहा कि सरकार ने बीते 3 साल से सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम किया गया है उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 2 जुलाई तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है साथ ही मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 5 दिनों में जनपद स्तरीय मौसम की चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है लिहाजा येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है सरोवर नगरी नैनीताल से दूर भीमताल पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।वही प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपाकार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । बैठक करने के उपरांत श्री कौशिक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीम करौली महाराज कैंची धाम के दर्शन के लिए गए। जहां भाजपा कार्यकताओं द्वारा नीम करौली महाराज का फोटो भी दिया गया। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र में आई बरसात के कारण आपदा को लेकर बात की उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर बजट पर्याप्त है ।