राज्य
राजधानी के वार्ड 39 से कांग्रेस ने सुरेश साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है सुरेश साहू से पहले उनकी धर्मपत्नी पार्षद रह चुकी हैं और साहू कांग्रेश के वरिष्ठ नेता है इस बार कांग्रेस ने उन्हें वार्ड 39 से अपना उम्मीदवार बनाया है । उनके मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन महापौर पद की प्रत्याशी विभा पटेल ने किया । उनके साथ डॉ महेंद्र सिंह चौहान , मनोज शुक्ला , कैलाश बेगबानी , सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश साहू ने ईएमएस टीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनके वार्ड में कई समस्याएं हैं । अगर जनता उन्हें अपना पार्षद चुनती है तो वह वार्ड की समस्याओं का समाधान करेंगे । #bhopalnews #mpchunav #bjp #congress #emstv #mpnews #hindinews