Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Jun-2022

खतरनाक हुआ कोरोना, 27 लोगों की ली जान बीते 24 घंटे में फिर से 11,793 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। भले ही यह संख्या सोमवार के मुकाबले कम हो, लेकिन आंकड़े डराने वाले हैं। सोमवार को देश में 17,073 नए मामले सामने आए थे। वहीं देश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 525047 पहुंच गई है। सोनिया गांधी के निजी सचिव पर रेप का आरोप कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन पर रेप का आरोप लगा है। एक दलित महिला की शिकायत पर दिल्ली के उत्तम नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। महिला के मुताबिक, उनके पति की दो साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसने नौकरी के लिए माधवन से संपर्क किया था। माधवन ने नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर उससे रेप किया। शिवसेना के बागी 12 जुलाई तक गुवाहाटी में रहेंगे शिवसेना के बागी विधायक 12 जुलाई तक गुवाहाटी में ही रहेंगे। जिस होटल में वे ठहरे हैं, उसकी बुकिंग 12 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है। बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट 11 जुलाई को सुनवाई करेगा। BJP ने अपने विधायकों को 29 जून तक मुंबई आने को कहा है। इस बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे समेत बगावत करने वाले 9 मंत्रियों के विभाग छीन लिए हैं। यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन भर दिया राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन भर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि मैं विपक्ष की चौथी पसंद हूं, लेकिन मैं दसवें नंबर पर होता तब भी इसे स्वीकार करता। सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत गिर गई मुंबई के कुर्ला के नाइक नगर इलाके में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इमारत के मलबे में अभी भी 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है।BMC के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 8 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है, इनकी हालत स्थिर है। अभी भी बचाव कार्य जारी है। रोड किनारे खड़े एक ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले अमेरिका के टेक्सास में सोमवार को रोड किनारे खड़े एक ट्रक में 46 प्रवासियों के शव मिले। ट्रक में 100 से अधिक लोगों ठूंस-ठूंसकर कर भरा गया था। जानकारी के मुताबिक, 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इन्हें निकाला तो इनकी चमड़ी गर्म थी।