Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jun-2022

शिवराज ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर I LOVE YOU TOO... कहा है। छतरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे मुझे कहते हैं मामा, आई लव यू... तो मैं भी उन्हें कह देता हूं... आई लव यू टू। सीएम शिवराज के ऐसा कहने पर पर सभा में तालियों और ठहाके गूंजने लगे। सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को छतरपुर के साथ ही पन्ना और सागर में भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। भाजपा मंडल कालीपीठ के महामंत्री के साथ मारपीट राजगढ़ में सरपंच के चुनाव में वोट नहीं देने की वजह से खेड़ी गांव के दबंग प्रत्याशी नारायण सिंह सौंधिया ने भाजपा मंडल कालीपीठ के महामंत्री के साथ मारपीट की। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिस वजह से परेशान होकर पीड़ित ने जहर खा लिया। फिलहाल, वह जिला अस्पताल में भर्ती है। लापता हुई कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी का सुराग मिला भिंड के लहार से लापता हुई कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी का सुराग मिल गया है। वह पति की डांट से नाराज होकर अपनी ननद के घर हरियाणा पहुंच गई। महिला प्रत्याशी सुबह 5 बजे घर से निकली और बस में बैठकर हरियाणा चली गई। इस दौरान उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ रहा, जिससे उनका कोई पता नहीं चल रहा था। ओवैसी की आम सभा में सोमवार की रात जमकर हंगामा Aimim के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की jabalpur me hui आम सभा में सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ। उनका यह कार्यक्रम रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड के सुब्बाशाह मैदान में हुआ था जहां पर की इतनी भीड़ पहुंच गई कि पुलिस को भी उन्हें काबू करने में पसीना छूट गया। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस भी हंगामाकर्ताओं के सामने थक गई और किनारे खड़ी होकर मूकदर्शक बनी रही। ओवैसी के कार्यक्रम में हजारों लोग बैरिकेडिंग तोड़कर उनके मंच के पास पहुंच गए मध्यप्रदेश में मानसून का ब्रेक खत्म मध्यप्रदेश में मानसून का ब्रेक खत्म हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून यानि मंगलवार को इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों समेत बैतूल-छिंदवाड़ा में तेज बारिश होगी। बिजली गिरने की भी संभावना है। बाकी जिलों में हल्की बारिश होगी। वहीं, 30 जून और 1 जुलाई को मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, सागर और रीवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 5 जुलाई तक प्रदेश में झमाझम बारिश होगी।