Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Jun-2022

शिवराज ने पहना मुकुट CM शिवराज ने पहना मुकुट! कुर्राट भी मारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आदिवासी वर्ग पर ज्यादा फोकस रहता है । यही कारण है कि वो अक्सर आदिवासी रंग में रंगे नजर आते हैं। रविवार को भी गुना पहुंचे शिवराज का यही रूप नजर आया। शिवराज ढोल-मांदल की थाप पर जमकर थिरके, साथ ही कुर्राट भी मारी। जनजातीय समाज के लोगों ने सीएम शिवराज को जनजातीय मुकुट भी पहनाया। भिंड में कांग्रेस प्रत्याशी पार्षद ससुराल से लापता भिंड की लहार नगर पालिका से कांग्रेस की पार्षद कैंडिडेट लापता हो गई। चर्चा है कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई। लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि वार्ड-11 से प्रत्याशी रविवार रात ससुरात मढ़यापुरा से गायब हो गई। ससुराल वालों ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। आपसी प्रतिस्पर्धा के बीच दो सराफा व्यापारियों में विवाद इंदौर में व्यापार में आपसी प्रतिस्पर्धा के बीच दो सराफा व्यापारियों में विवाद हो गया। जिसमें एक ने दूसरे पर हमला कर दिया। TI सुनील शर्मा के मुताबिक बड़ा सराफा में पुनीत सोनी और प्रतीक शर्मा की ज्वेलरी की दुकान है। पुलिस के मुताबिक व्यापारिक मामले को लेकर दोनों में आपसी खींचतान पहले भी हो चुकी है। बताया जाता है कि पुनीत ऐसे ही एक मामले में प्रतीक शर्मा के पास पहुंचे थे। यहां दोनों के बीच कहासुनी हुई। मामले ने इतना तूल पकड़ा की दोनों ने हाथापाई करना शुरू कर दी। इस हमले में पुनीत शर्मा का सिर फूट गया। वह मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे। 10 पोलिंग बूथों पर हिंसा की वजह से पुनर्मतदान आज पंचायत चुनाव के पहले चरण की शनिवार को हुई वोटिंग के दौरान हुई हिंसा, मतपेटियां लूटने, पीठासीन अधिकारियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 जिलों के 11 मतदान केंद्रों पर मतदान शून्य कर दिया है। इनमें से 9 जिलों के 10 मतदान केंद्रों पर वोटिंग सोमवार को हो रही है। गुना में प्रसूताओं ने अस्पताल के बाहर सड़क पर गुजारी रात गुना के जिला अस्पताल स्थित मैटरनिटी वार्ड में देर रात शॉर्ट सर्किट से अफरा-तफरी मच गई। वार्ड में भर्ती प्रसूताएं और उनके परिजन सामान समेटकर वार्ड से बाहर भागे। इस दौरान स्टाफ भी गायब हो गया। हालात यह थे कि महिलाओं को नवजात बच्चों के साथ अस्पताल की सड़क पर रात गुजारनी पड़ी। घटना देर रात 1 से 2 बजे के बीच की है।