राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विभाग में होने वाले तबादलों को लेकर स्पष्ट किया है कि इस बार तबादलों में उन्हीं व्यक्तियों को नई तैनाती दी जाएगी जिनमें क्षमता होगी और कार्यों को करने के लिए उनका पिछला रिकॉर्ड साफ होगा। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी का रिकॉर्ड खराब है उसके ऊपर कोई मामला दर्ज है तो फिर ऐसे अधिकारी को नई तैनाती देने से गुरेज किया जाएगा। आपको बता दें कि वन विभाग में जल्द ही अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले होने हैं जिसको लेकर विभाग अपनी कसरत कर रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास कार्यों को लेकर जनता से रूबरू होने जा रहे हैं हफ्ते में 2 दिन सीएम धामी प्रेदश के प्रत्येक जनपद में प्रवास करेंगे। वही सीएम धामी की इस पहल को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा की सीएम धामी की पहल सराहनीय है,लेकिन इससे पहले बीजेपी सांसदों ने उत्तराखंड के कई गांव गोद लिए थे और आज उन गांवों की स्थिति जस की तस हैं, आपदा प्रबंधन नियंत्रण के मद्देनजर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मीडिया की भूमिका को देखते हुए मीडिया के सभी लोगों को इस कार्यशाला में आमंत्रित किया गया। कार्यशाला सचिवालय के आपदा नवीनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के सभागार में आयोजित की गई बता दें कि इस कार्यशाला की अध्यक्षता आपदा प्रबंध सचिव डॉ आनंद श्रीवास्तव ने की इस दौरान अधिकारी और स्पेशलिस्ट भी मौजूद रहे साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि विभाग ने उत्तराखंड भूकंप अलर्ट के नाम से एक एप्लीकेशन भी तैयार की है मौसम विभाग की माने तो कल रविवार से प्रदेश में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि पिछले कई दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क हो गया है और पिछले 3-4 दिन से वर्षा का सिलसिला थमा हुआ है। ऐसे में तापमान भी बढ़ रहा है। मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप पसीने छुड़ा रही है। मैदानी क्षेत्रों में गर्मी और उमस से आम जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डोईवाला के बुलावाला गांव में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की कवायद तेज हो चुकी है. जिसके चलते आज होम्योपैथिक मेडिकल के निदेशक डॉ जे एन फिरमाल व तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने मौके पर पहुंच जमीन का निरीक्षण किया.बता दें कि आयुष मंत्री द्वारा डोईवाला में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गई थी, जिसके लिए डोईवाला एसडीएम को जमीन चिन्हित करने के लिए कहा गया था. इसी को लेकर बुलावाला गांव में वन विभाग की खाली पड़ी 5 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया गया. और सब कुछ सही रहा तो शीघ्र ही इस मेडिकल कॉलेज की न्यू भी रखी जा सकेगी किंक्रेग स्थित मल्टी लेवल कार पार्किंग मैं लगातार अव्यवस्थाओं का बोलबाला बना हुआ है जहां एक ओर कार पार्किंग में रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है वहीं दूसरी ओर मानक के विपरीत बड़े वाहनों को पार्क किया जा रहा है जिससे कि लगातार दुर्घटना का भय बना हुआ है बताते चलें कि मल्टी लेवल कार पार्किंग का निर्माण लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया गया था जिसमें कि निर्माणाधीन के दौरान एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया था वही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा इस पार्किंग को पर्यटन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है