Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jun-2022

MP में पंचायत चुनाव में फायरिंग! पथराव में SI अमित सिकरवार सिर में पत्थर लगने से घायल मध्यप्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव आज हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से 115 जनपदों की कुल 8,702 ग्राम पंचायतों में वोटिंग शुरू हो गई। भिंड के असनेट गांव के मतदान केंद्र पर पथराव हो गया। पोलिंग बूथ 148, 149 पर पथराव हुआ है। पथराव में SI अमित सिकरवार सिर में पत्थर लगने से घायल हो गए। मामला मिहोना थानाक्षेत्र का मामला है। वहीं, लहार थाना इलाके के लपवाह गांव के मतदान केंद्र 29/30 के बाहर फायरिंग हुई है। सिमरोल थानाक्षेत्र के भैरव घाट के पास बस पलटी इंदौर के महू में बस पलट गई। घटना सिमरोल थानाक्षेत्र के भैरव घाट के पास हुई। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। बस इंदौर से खंडवा की ओर जा रही थी। पिछले दो दिन में इस रूट पर बस पलटने की यह दूसरी घटना है। गुरुवार को बस खाई में गिर गई थी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। विवीन टोप्पो ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया सागर के मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड-15 (गोपेश्वर वार्ड) से BJP उम्मीदवार विवीन टोप्पो ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है। विवीन टोप्पो ने कहा- मेरे पूर्वज हिंदू गौड़ ठाकुर थे। मुझे हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता है। इसलिए धर्म परिवर्तन कर रहा हूं। भिंड में गोली मारकर युवक की हत्या भिंड में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आलमपुर थाना क्षेत्र के रूरई गांव की है। बिल्लू चौहान सुबह 3 बजे साथियों के साथ बाइक से खेत की ओर जा रहा था। तीन लोगों ने घेरकर उसे गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मध्यप्रदेश में 28 से 29 जून को मानसून होगा सेट ! प्रदेश भर में बारिश की संभावना नहीं है। 26 जून से बंगाल की खाड़ी में सक्रियता बढ़ेगी। जिसके बाद 27 जून से बारिश का दूसरा दौर शुरू होने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश में 28 से 29 जून को मानसून सेट हो सकता है।