Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Jun-2022

शिवसेना नेता के घर ED का छापा! सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता के घर ED का छापा! महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच जालना में शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर की 78 करोड़ की प्रॉपर्टी को ED ने जब्त किया है। इसमें 200 एकड़ जमीन, एक कारखाना और कुछ फ्लैट शामिल हैं। खोतकर उद्धव गुट के नेता माने जाते हैं। यह कार्रवाई देर रात की गई। लोग हाईवे के किनारे तंबू लगाकर रहने को मजबूर असम में भारी वर्षा और बाढ़ से स्थिति विकट बनी हुई है। राज्य के 28 जिलों के 33 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। नागौन जिले के 155 गांव अब भी डूबे हुए हैं। घरों में पानी घुसने से लोग हाईवे के किनारे तंबू लगाकर रहने को मजबूर हैं। पीएम मोदी आज रात जर्मनी दौरे के लिए निकलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) G-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में शामिल होने के लिए जर्मनी (Germany) जाएंगे. पीएम 26-27 जून को जर्मन प्रेसीडेंसी के तहत जी7 शिखर सम्मेलन के लिए चांसलर ओलाफ शोल्ज (Olaf Scholz) के निमंत्रण पर जर्मनी के श्लॉस एल्मौ का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज रात जर्मनी दौरे के लिए निकलेंगे. यशवंत सिन्हा ने मोदी और राजनाथ से मांगा समर्थन अगले माह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के साझा प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भाजपा के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी, पीएम नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी समर्थन मांगा है। 84 वर्षीय सिन्हा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय वित्त व विदेश मंत्री रह चुके हैं जिन लोगों ने आरोप लगाए, वे पीएम से माफी मांगें' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू में 2002 के गुजरात दंगे पर कई बड़े खुलासे किए। शाह ने इस पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। पीएम मोदी पर गलत आरोप लगाए गए थे। ऐसा करने वालों को अब माफी मांगनी चाहिए। वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस पर हमला केरल के वायनॉड में SFI एक्टिविस्ट में राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़ की। राहुल वायनाड से सांसद हैं। SFI रूलिंग पार्टी CPI(M) की स्टूडेंट विंग है। SFI के सदस्य जंगलों के आसपास बफरजोन बनाने के मुद्दे पर राहुल गांधी की चुप्पी से नाराज हैं। राज्य सरकार ने हमले की जांच ADGP रैंक के अधिकारी को सौंपी है। साथ ही एक DSP को सस्पेंड कर दिया है।