Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jun-2022

विकास कार्यों की निगरानी को लेकर और जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हफ्ते में 2 दिन हर जिले में जाकर प्रवास करेंगे अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी सभी डीएम को मुख्यमंत्री की इस मुहिम के बारे में एक गाइडलाइन जारी की हैं इस अभियान से प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की रफ्तार में इजाफा देखने को मिलेगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में है इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की जिसको लेकर प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है प्रदेश में चल रही केंद्रीय परियोजनाओं की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों से मुलाकात की है इसके साथ ही टिहरी डैम से उत्तर प्रदेश को मिलने वाली रॉयल्टी को उत्तराखंड को दिए जाने के विषय में भी प्रधानमंत्री से बात की है साथ ही प्रदेश के विकास को और गति मिले जिसमें सरकार मैं तमाम निगम ब बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खाली चल रहे हैं पदों को भरने व कार्यकर्ताओं को उचित जगह पर सम्मान दिए जाने को लेकर भी चर्चा की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे के बाद अब प्रदेश में हर हफ्ते 2 दिन जिलों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दौरान प्रदेश में हो रहे हैं विकास कार्यों की हकीकत भी देखेंगे वहीं भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल ने बताया मुख्यमंत्री का यह प्रयास काफी सहरानीय है निश्चित रूप से लोकतंत्र में संवाद ही सभी समस्याओं का समाधान है संवाद से सारी समस्याओं का समाधान निकल जाता है... संवाद के लिए जिलों जिलों में प्रवास करना बहुत आवश्यक है इससे जनता को लाभ होगा।। अग्निपथ योजना के विरोध में जहाँ पूरे देश में विरोध चल रहा है. तो वहीं आज पूरे देश के किसान भी अग्निपथ का विरोध कर रहे है, और सभी तहसील मुख्यालों में अग्निपथ का विरोध कर रहे हैं, तो वही डोईवाला में भी किसानों ने अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करते हुए डोईवाला उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए इस योजना को वापस लेने की मांग की है. बीजेपी संगठन में हो रहे कार्यक्रम एवं आगामी कार्यक्रमों की रणनीति को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में टोली बैठक हुई जिसमें सभी प्रदेश महामंत्री व महामंत्री संगठन अजय कुमार भी मौजूद रहे प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों 1 जून से 15 जून तक सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पखवाड़े को मनाया गया 21 तारीख को योग दिवस बस 23 तारीख को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस मनाया गया उत्तराखंड में सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों को लेकर सख्ती दिखाई है, कई विभागों ने सिफारिश के बल पर अटैचमेंट करवाने वाले कर्मचारियों की संबद्धता खत्म करने के आदेश भी दिए हैं। राज्य में ऐसे ही कर्मचारियों अधिकारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी संदेश देने की कोशिश की है और उद्यान और ग्रामीण विकास में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म कर दिए हैं। उत्तराखंड में राज्य सरकार ने तबादलों में सख्ती दिखाई तो विभागीय मंत्रियों ने भी इस पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया। खास तौर पर कृषि, उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग में तो अब तक कई कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म किए जा चुके हैं। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो उद्यान विभाग में अब तक 160 कर्मचारियों की संबद्धता खत्म की गई है और इसके बाद उन्हें फील्ड में भेजा गया है इसी तरह कृषि विभाग में 46 कर्मचारियों के अटैचमेंट खत्म किए गए जबकि ग्रामीण विकास विभाग में भी 15 कर्मचारियों को फील्ड में भेजकर उनकी संबद्धता खत्म की गई है।