Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Jun-2022

मुख्यमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है . दरअसल सीएम शिवराज ने मंच से एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाई है। सीएम गुरुवार को सतना में नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान सभा में बेटी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान सुजीत पंकज भीड़ से सीएम से मदद की गुहार लगा रहे थे। सीएम ने सुजीत की परेशानी समझते हुए उन्हें मंच पर बुलाया। सुजीत ने सीएम को बताया कि बच्ची को लिवर से जुड़ी बीमारी है। तंगहाली के चलते इलाज नहीं करा पा रहा है। इस पर सीएम ने बच्ची के इलाज की व्यवस्था करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए।शिवराज ने कहा कि सुजीत जी, आप चिंता मत कीजिए! बेटी शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएगी। हम इलाज में कसर नहीं छोड़ेंगे। बेटी को आशीर्वाद भी दिया। सीएम ने भी इसको लेकर ट्वीट भी किया। पहले प्रस्तावक बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के निवास पहुंचे. यहां उन्होंने नामांकन पत्र में प्रथम समर्थक के तौर पर हस्ताक्षर किए. निर्दलीय मैदान में डटे कांग्रेस नेता बालाराम परतेती को समर्थन छिंदवाड़ा में टिकट मिलने से नाराज चल रहे हैं कांग्रेस के जिन नेताओं ने नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना फॉर्म वापस ले लिया था उन्होंने गुरुवार को अपने पत्ते खोलते हुए निर्दलीय मैदान में डटे कांग्रेस नेता बालाराम परतेती को समर्थन देकर कांग्रेस संगठन को उलझन में डाल दिया। दो माह में पेपरलेस बिल व्यवस्था शुरू करने की योजना मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर सहित सभी 15 जिला मुख्यालयों पर अगले दो माह में पेपरलेस बिल व्यवस्था शुरू करने की योजना बना कर अमल में लाने की तैयारी कर रही है। जिससे बिजली बिल उपभोक्ताओं को रीडिंग के समय ही मोबाइल पर दिए जाएंगे। कंपनी के आईटी और कमर्शियल के साथ मैदानी अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। तीन दिन तक कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी मानसून नहीं आया है, जिसको लेकर मौसम विभाग का मानना है कि यहां पर मानसून आने में अभी तीन से चार दिन का वक्त लग सकता है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.