Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Jun-2022

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आज रूड़की पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला में श्री गोपाल मंदिर का लोकार्पण प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में शिकरत की, इस दौरान राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा सहित कई लोग मौजूद रहे, वही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गौ की सेवा करने से पुण्य प्राप्त होता है और आज गौ मूत्र और गोबर पर अनुसंधान करने के बाद इसका व्यापार बढ़ा है, साथ ही हमारी सरकार भी गौ संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है, वही सामाजिक संस्थाएं भी गौ की सेवाएं करने में जुटी हुई है, उन्होंने अग्निपथ को लेकर कहा कि विपक्ष को अच्छे काम पसंद नही आते है और प्रधानमंत्री को सिर्फ बदनाम करने की कोशिश करने की रहती है, लेकिन आने वाले समय में  युवा नए आयाम को छू सकता है और अग्निवीरों को हमारी सरकार प्राथमिकता देगी ताकि उसे कोई परेशानी ना हो। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की सफलता के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द ही सड़कों और पुलों के निर्माण में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रहा है जिसको लेकर प्रदेशभर में एक बड़ी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी जिसमें इस तकनीकी से जुड़े हुए विशेषज्ञ विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी देंगे । कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मॉडर्न टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से लागत कम होगी और गुणवत्ता ज्यादा रहेगी । इसके अतिरिक्त कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पुनः इस्तेमाल होने वाले चीजों का भी विभाग के द्वारा उपयोग किया जाएगा ताकि सीमित संसाधनों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बेहतर कार्य किया जा सके। भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने श्रदांजलि अर्पित की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि मनाई और उनके किए गए राष्ट्रीय व सामाजिक कार्य का स्मरण किया। बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुखर्जी ने अपना सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोपी आईएएस रामविलास यादव को राज्य सतर्कता विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही राज्य सतर्कता विभाग के निदेशक अमित सिन्हा के मुताबिक पूछताछ के बाद उन्हें देर रात गिरफ्तार किया गया। इससे पहले हाईकोर्ट की फटकार के बाद रामविलास यादव बुधवार (22 जून) को देहरादून के विजिलेंस ऑफिस में पूछताछ के लिए पहुंचे थे। कल दोपहर करीब 12:48 बजे के आसपास एक प्राइवेट कार में अपने अधिवक्ता के साथ रामविलास विजिलेंस के दफ्तर में पहुंचे थे, जहां करीब 14 घटों तक उनसे पूछताछ की गई। कोटद्वार में लगातार अवैध अतिक्रमण अपने पांव पसार रहा था।जिसको हटाने में प्रशासन बोना साबित हो रहा था। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद आज नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर अपना डंडा चलाया और आज सुबह से ही मसीनो के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुरु कर दी। इस दौरान स्थानीय लोगों व व्यापारियों के साथ प्रशासन की तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। रुड़की के माधोपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए, घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रूड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है, जहां से डॉक्टरों ने नीतिल नाम के एक घायल की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाते हुए लोगों को शांत किया।