Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jun-2022

देहरादून में रन फ़ॉर योग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डीजीपी अशोक कुमार, सचिव आयुष के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर युवाओं को संबोधित किया उनका कहना है कि खुद के स्वास्थ्य के लिए रोजाना 1 घंटे का वक्त निकालना जरूरी है और यह संकल्प लेने का मौका है ऐसे में सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विधानसभा अध्यक्ष ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारत समेत दुनियाभर में 21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 'मानवता के लिए योग' विषय के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई और आज पूरे विश्व में योग को लेकर जागरुकता बढ़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कैम्प कार्यालय में पूर्व अग्निपथ योजना को लेकर सैनिकों के साथ संवाद किया। इस संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के पूर्व सैनिकों के साथ अग्निपथ योजना से युवाओं को लाभान्वित किये जाने पर चर्चा की। कार्यक्रम में शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर युवाओं से सकारात्मक पहल की अपील की है। ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक जन आंदोलन है। उन्होंने कहा कि लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और को फैलाने देनी चाहिए। उक्त विचार महापौर ने सोमवार की सुबह गंगा के तट पर चले महास्वचछता अभियान के दौरान व्यक्त किए। उत्तराखंड क्रांति दल ने एक ज्ञापन प्रधानमंत्री भारत सरकार को एसडीएम के माध्यम से भेजा वही उनके द्वारा कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरो की भर्ती घोषित की गई है, उसके बारे में उत्तराखंड क्रांति दल का दृढ़ मत है कि यह योजना न तो देश के नौजवानों के हित में है और ना हि देश की सुरक्षा के हित में जिस उम्र में युवा अपने कैरियर बनाने की दहलीज पर खड़ा हो, उस समय उसे केवल 4 साल का सैनिक बनाकर छोड़ देना उसके साथ घोर अन्याय है।