Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Jun-2022

रक्षा मंत्रालय में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान देश के अलग-अलग राज्यों में अग्निपथ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन तेज हो गए है। इस बीच रक्षा मंत्रालय ने भी अग्निवीरों को अपने मंत्रालय में होने वाली भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। रक्षा मंत्रालय के इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में भी नियुक्तियों में आरक्षण मिलेगा। बीजेपी के 12 नेताओं को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान अग्निपथ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बाद बिहार बीजेपी के 12 नेताओं को केंद्र सरकार की ओर से सीआरपीएफ की 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इन नेताओं में डिप्टी सीएम रेणु देवी भी शामिल है। कोटा जिले में एक महीने के लिए धारा 144 अग्निपथ योजना के विरोध में राजस्थान के कई जिलों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से भी झड़प हुई।इधर कोटा में कलेक्टर हरिमोहन मीना ने जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी है। महाकाल में सोनिया के लिए महामृत्युंजय जाप उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान किया जा रहा है। कुछ दिन पहले सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। जिसके बाद उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के द्वारा यह जाप करवाया जा रहा है। युवाओं से अहिंसक तरीके से लड़ाई लड़ने की अपील बिहार, यूपी समेत 7 राज्यों में सेना में भर्ती की योजना अग्निपथ का उग्र विरोध हो रहा है। कई जगहों पर युवाओं ने हिंसक विरोध करते हुए ट्रेनें फूंक दी। इसी बीच हॉस्पिटल से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने नाम एक चिट्ठी लिखी है। सोनिया ने लेटर में युवाओं से अहिंसक तरीके से लड़ाई लड़ने की अपील की है।