Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Jun-2022

मां से मिलने पहुंचे मोदी PM ने अपनी मां के पैर धोए! उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी मां हीराबेन के जन्मदिन पर अहमदाबाद पहुंचे हैं। PM ने अपनी मां के पैर धोए, उसके बाद उस पानी को आंखों से लगाया। मोदी ने अपनी मां के साथ बैठकर पूजा की, उन्हें शॉल ओढ़ाया और उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी की मां ने भी जन्मदिन पर मिलने पहुंचे बेटे का मुंह मीठा कराया। अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन का शनिवार को चौथा दिन केंद्र की सेना में अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन का शनिवार को चौथा दिन है। बिहार बंद बुलाया गया है। इसके लिए लोगों से सहयोग की अपील भी की जा रही है। पटना के मसौढ़ी में तारगेना स्‍टेशन के पास पत्‍थरबाजी और फायरिंग हुई है। यहां पुलिस और उपद्रवी दोनों की तरफ से गोली चलने की बात सामने आ रही है।15 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सरकार पर बड़ा हमला केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojna) को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, 'जिस तरह कृषि कानून को वापस लेना पड़ा था उसी तरह अब अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा.' राहुल गांधी ने मामले पर ट्वीट कर कहा, "8 सालों से लगातार भाजपा सरकार ने ‘जय जवान, जय किसान' के मूल्यों का अपमान किया है. मैंने पहले भी कहा था कि प्रधानमंत्री जी को काले कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे. ठीक उसी तरह उन्हें ‘माफ़ीवीर' बनकर देश के युवाओं की बात माननी पड़ेगी और 'अग्निपथ' को वापस लेना ही पड़ेगा." अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को गुरुद्वारे पर हमला अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को गुरुद्वारे पर हमला हुआ है, जिसमें गार्ड समेत दो अफगानी नागरिक मारे गए हैं। तीन तालिबानी सैनिक भी घायल हुए हैं। हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल (ISIS-K) का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक जाहिर तौर पर किसी तौर पर इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। एक बार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका सरकार आपको एक बार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका दे रही है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की पहली किस्त खरीद के लिये 20 से 24, जून यानी 5 दिनों के लिए खुलेगी। इसके लिए इश्यू प्राइस 5,091 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। ऑनलाइन अप्लाय करने और डिजिटल पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यानी, आपको 1 ग्राम सोने के लिए 5,041 रुपए देने होंगे।