Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Jun-2022

PUBG के लिए मां की हत्या! मां ने बेटे को गेम खेलने से रोका बेटे ने 6 गोलियां दागीं लखनऊ में PUBG ना खेलने देने से नाराज 16 साल के बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। वाराणसी के रहने वाले नवीन कुमार सिंह सेना में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर हैं। लखनऊ के पीजीआई इलाके में यमुनापुरम कॉलोनी में उनका मकान है। यहां उनकी पत्नी साधना अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। बेटे ने मंगलवार रात अपने पिता नवीन को वीडियो कॉल करके बताया कि उसने मां की हत्या कर दी है। उसने पिता को शव भी दिखाया। नवीन ने एक रिश्तेदार को फोन करके तत्काल अपने घर भेजा। पुलिस पहुंची तो घर के अंदर के हालात देखकर दंग रह गई। बेटा मोबाइल पर गेम खेलने का आदी था, लेकिन साधना उसे गेम खेलने से रोकती थीं। शनिवार की रात भी उन्होंने बेटे को गेम खेलने से मना किया। बेटा इससे नाराज हो गया। रात करीब 2 बजे जब साधना गहरी नींद में थीं, उसने अलमारी से पिता की पिस्टल निकाली और मां की 6 गोली मरकर हत्या कर दी। इसके बाद बहन को डरा-धमकाकर उसी कमरे में बंद कर दिया। दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में आत्मघाती हमले करेंगे पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के मामले में अब आतंकी संगठन अल कायदा भी कूद गया है। अल कायदा इन द सबकांटिनेंट (AQIS) ने चिट्‌ठी जारी कर भारत को धमकी दी है। चिट्‌ठी में दिल्ली, मुंबई, UP और गुजरात में आत्मघाती हमले की धमकी दी गई है। इस चिट्‌ठी पर 6 जून 2022 की तारीख है। यह चिट्‌ठी सोशल मीडिया में वायरल है। कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की जमानत याचिका विरोध प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और राज्य के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की जमानत याचिका विरोध किया है। ये दोनों आगामी राज्यसभा चुनावों में वोट डालने के लिए एक दिन के लिए अस्थायी जमानत की मांग कर रहे थे। ED ने कहा कि कैदियों के पास प्रतिनिधि के जरिए मतदान का अधिकार नहीं है। . पंजाबी सिंगर मूसेवाला के परिवार से मिले राहुल गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को मानसा पहुंचे और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की। सिद्धू ने कांग्रेस के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। उधर, पंजाब पुलिस ने मूसेवाला के कातिलों की मदद और रेकी करने के आरोप में 8 लोगों को अरेस्ट किया है। . सरकार ने CDS की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू की सरकार ने नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, यानी CDS की नियुक्ति की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए एयरफोर्स रेग्युलेशंस में बदलाव किया गया है। इसके तहत एयरफोर्स में काम कर रहे या रिटायर्ड एयर मार्शल और एयर चीफ मार्शल भी CDS बन सकेंगे। जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली है। पूर्व एयरफोर्स चीफ बीएस धनोवा का नाम इसकी रेस में सबसे आगे है। मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके करीबियों के यहां छापे ED ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और उनके करीबियों के यहां छापे में जब्त लगभग 2.8 करोड़ रुपए की फोटो जारी की है। कैश के साथ 1.8 किलो सोने के 133 सिक्के भी मिले हैं। ये छापे दिल्ली के एक ज्वेलर समेत 7 जगह मारे गए थे। इस पर आम आदमी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जौहरी के घर छापे में सोना ही तो मिलेगा। सत्येंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला है।