Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
26-May-2022

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वेश्यावृत्ति भी एक प्रोफेशन है। कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस को आदेश दिया है कि उन्हें सेक्स वर्कर्स के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। पुलिस को बालिग और सहमति से सेक्स वर्क करने वाली महिलाओं पर आपराधिक कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। ज्ञानवापी मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी. अब सोमवार को भी बहस जारी रहेगी. आज कोर्ट में दो घंटे बहस चली. दिल्ली के 22वें उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथग्रहण समारोह में एक अजब वाकया हुआ। इवेंट में बैठने की जगह नहीं मिलने से नाराज BJP सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समारोह छोड़कर चले गए। पश्चिम बंगाल की सभी स्टेट यूनिवर्सिटीज में अब राज्यपाल नहीं बल्कि राज्य का मुख्यमंत्री कुलाधिपति (चांसलर) होगा। सराकर इसे अमल में लाने के लिए जल्द ही विधेयक पेश करेगी। पाकिस्तान की ISI एजेंट को सेना की सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में एक सेना के जवान को पकड़ा गया है। इंटेलिजेंस की पड़ताल और पूछताछ में हनीट्रैप में फंसाने वाली पाकिस्तानी एजेंट के कुछ वीडियो मिले हैं। जांच में सामने आया कि पाकिस्तानी एजेंट बॉलीवुड सॉन्ग पर रील्स बनाकर सेना के जवानों को फंसाती है।