Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-May-2022

बसों की सीधी टक्कर तमिलनाडु के सलेम में दो बसों के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 30 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।घटना दुर्घटनाग्रस्त एक बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मंगलवार शाम को एडप्पाडी से आ रही एक निजी बस तिरुचेंगोडे से आ रहे एक अन्य बस से टकरा गई। अश्लील वीडियो मामला, हाईकोर्ट ने CBI काे भेजा नोटिस जोधपुर के उम्मेद क्लब में नाबालिग का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर पीडित पक्ष ने हाईकोर्ट में CBI से जांच करवाने की मांग को लेकर याचिका दायर की। इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। इसमें हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया। साथ ही मामले में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को केस डायरी व तथ्यात्मक रिपोर्ट को तलब किया है। दूल्हे को रौंद गया ट्रेलर उदयपुर में सड़क हादसे में दूल्हे की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की 7 दिन बाद शादी होनी थी। हादसा उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर टीड़ी के बोरीकुआं-गोज्या गांव में हुआ। मंगलवार को घर पर चल रहे मांगलिक कार्यक्रम में दूल्हा डीजे पर दोस्तों के साथ नाच रहा था। तभी घर के सामने हाइवे पर एक टैंकर पलट गया। गर्मी से 4-5 दिन में मिल सकती है राहत आने वाले 4-5 दिनों में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। मानसून दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और अंडमान के समुद्री इलाकों में 2 से 3 दिन में पहुंच सकता है। इस दौरान आंधी, तेज बारिश का अनुमान है। हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है।