Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-May-2022

मोदी सरकार के एक फैसले से दुनिया में हाहाकार गेहूं की कीमतों में लगभग 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतों में बड़ा उछाल आया है. वैश्विक बाजार में गेहूं की आपूर्ति बाधित होने से खाद्य संकट गहराता जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलने वाले एक बुशल (1 Bushel- 27.216 KG) गेहूं की कीमत शिकागो में 5.9 फीसदी तक बढ़कर 12.47 डॉलर हो गई है. भारत की तरफ से निर्यात प्रतिबंध के बाद वैश्विक बाजार में गेहूं की कीमतों में लगभग 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कार्ति चिदंबरम के 9 ठिकानों पर छापा CBI ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के 9 ठिकानों पर छापा मारा है। चिदंबरम के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और तमिलनाडु के स्थित ऑफिस और घरों पर कार्रवाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक, कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कथित विदेशी निवेश को लेकर CBI ने यह कार्रवाई की है। जांच जारी है। पाकिस्तान में आंतकी हमलों का सिलसिला पाकिस्तान में आंतकी हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आतंकियों ने सोमवार को एक बार फिर कराची में विस्फोट किया। यहां खरादर इलाके की न्यू मेमन मस्जिद के पास हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। एडवोकेट कमिश्नर की ओर से रिपोर्ट तैयार नहीं वाराणसी ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट आज सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में पेश नहीं हो सकेगी। अभी तक रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी है। कमीशन की कार्रवाई के लिए अदालत की ओर से नियुक्त असिस्टेंट एडवोकेट कमिश्नर अजय सिंह ने कहा कि आज सर्वे रिपोर्ट जमा करने का आदेश कोर्ट ने दिया था, लेकिन एडवोकेट कमिश्नर की ओर से अभी रिपोर्ट नहीं तैयार हो सकी है। दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स करीब 500 पॉइंट की बढ़त के साथ 53,500 पर जबकि निफ्टी 180 अंक उछलकर 16000 पर कारोबार कर रहा है। नई सरकार को सशर्त समर्थन देने का फैसला गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में मुख्य विपक्षी पार्टी समागी जाना बालवेगया (SJB) ने नई सरकार को सशर्त समर्थन देने का फैसला किया है। SJB ने सोमवार को कहा कि वह देश के गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट से निपटने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाली अंतरिम सर्वदलीय सरकार को सशर्त समर्थन देगी।