Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-May-2022

आग में 27 लोगों की मौत गेहूं के निर्यात पर तत्काल रोक गेहूं की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। शनिवार को सरकार ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया। गेहूं को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि देश की खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। साथ ही पड़ोसी देशों और गरीब देशों को समर्थन करने के लिए भी ऐसा करना जरूरी था। इस बीच आपको बता दें कि जिन देशों को पहले ही इसके निर्यात की अनुमति दी जा चुकी है, उन्हें इसका निर्यात जारी रहेगा। इमारत में लगी आग में 27 लोगों की मौत दिल्ली के मुंडका में मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत में लगी आग में 27 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौके का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे हैं. अरविंद ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा साथ ही सभी घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, ये 4 मंजिला है जिसका उपयोग व्यावसायिक रूप से कंपनियों को कार्यालय स्थान प्रदान करने के लिए किया जाता है. हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री के मालिक के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है. पति संग हनुमान चालीसा का पाठ भाजपा सांसद नवनीत राणा शनिवार सुबह दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची और यहां उन्होंने अपने पति संग हनुमान चालीसा का पाठ किया। राणा दंपती को अप्रैल माह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए गिरफ्तार किया गया था, बाद में इनकी रिहाई हो गई। सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई अस्वीकार्य स्तर तक पहुंच गई है। अपनी गलत नीतियों से सरकार महंगाई बढ़ा रही है। इनकी आर्थिक नीतियां देश हित में नहीं हैं। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का काम शुरू ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का काम शुरू हो चुका है सर्वे की टीम सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मस्जिद परिसर में पहुंच गई थी और उसने काम शुरू कर दिया था. सर्वे का काम शांतिपूर्ण रूप से हो रहा है. पुलिस प्रशासन भी सचेत है. कोरोना उत्तर कोरिया में बरपा रहा कहर कोरोना ने अब उत्तर कोरिया में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देश में 17 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं और 21 और मौतें हुई हैं। हालात को देखते हुए सैन्य शासक किम जोंग उन भी सहम गए हैं।