भीषण गर्मी और लू के चलते मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 20 जिलों में अगले तीन दिन तक लू का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक लोगों को घर से जरुरी नहीं है तो नहीं निकलने की सलाह दी है, साथ ही लोगों को लू से बचने के लिए सावधानी जारी की है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों में पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. सिंधिया का गृह प्रवेश केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को भोपाल के सरकारी बंगले में गृह प्रवेश किया । बी-5, श्यामला हिल्स पर ढाई एकड़ में फैले बंगले के रिनोवेशन में 16 महीने लगे। यह पहला सरकारी बंगला है, जिसका दरवाजा महलनुमा बनाया गया है। सिंधिया अपने निवास में हरे रंग के बड़े दरवाजे से प्रवेश करेंगे। इसके दोनों हिस्सों पर कोने वाली दीवार में राजघराने के ध्वज वाले सर्प निशान की आकृति बनाई गई है। प्रदेश में भोपाल में पहली बार सिंधिया सरकारी आवास में रहेंगे। प्रदेश भर में अभियान चलाने जा रही भाजपा विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा ने अपने सारे पत्ते फेंकने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश में सबसे अधिक वोटर युवा हैं। नए वोटर की तादाद भी अच्छी खासी है। पार्टी अब यूथ विंग को लुभाने अपने संगठन को झोंक दिया है। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा 15 से 15 जून तक युवाओं को जोड़ने प्रदेश भर में अभियान चलाने जा रही है। मंदसौर में तीन लड़कियों की डूबने से मौत मंदसौर में तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। घटना सीतामऊ थाना इलाके के दलौदा गांव की है। तीनों तालाब में नहा रही थीं, तभी हादसा हो गया। मरने वाली लड़कियों में दो सगी बहनें हैं। लड़कियों की उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है। तीनों के शव मिल गए हैं। मध्यप्रदेश में कहीं भी लू चलने के आसार नहीं 13 मई के बाद मध्यप्रदेश में कहीं भी लू चलने के आसार नहीं हैं। 11, 12 और 13 मई को आधे मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन 14 मई से तापमान में लगातार गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। यह स्थिति 24 मई तक रहेगी। हालांकि, इसके बाद कुछ दिन तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।