उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोङी के साथ चंपावत पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफलटिया के सामने नामांकन पत्र पेश किया। रुड़की, लक्सर ओर हरिद्वार रेलवे स्टेशनों तथा सीएम व धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने से रेल महकमे ओर प्रशासन में हडकम्प मचा हुआ है--आपको बता दे कि विगत दिवस रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम साधरण डाक से धमकी भरा पत्र भेजे जाने का मामला सामने आया है--पत्र भेजने वाले ने अपने आप को आंतकी संगठन जेश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है- पत्र में सीएम ओर रुड़की लकसर हरिद्वार सहित कई रेलवे स्टेशनों ओर धर्मिक स्थलों को 21 मई तक बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का विधिवत आगाज हो चुका है, केदारनाथ धाम में उमड़ रही रिकॉर्ड तोड श्रद्धालुओं के भीड़ के बाद अब बदरी पुरी में भी तीर्थ यात्रियों का हुजूम उमड़ा हुआ है, कल कपाट खुलने के पहले दिन ही 22 हजार से अधिक श्रद्धालु बदरी धाम पहुंचे, दर्शनार्थियों की 3 किलोमीटर लंबी लाइन सब कुछ बयां करती दिखी, बदरीनाथ धाम में चल रहे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान निर्माण कार्यों के चलते हुई भवनों धर्मशालाओं की तोड़ फोड़ से यात्रियों को धाम में पहले दिन से ही पीने के पानी,से लेकर रात्रि विश्राम रहने ठहरने की दिक्कतें बड़ा रूप लेने लगी है, भारत निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील चंद्रा ने सीमान्तवासियों से विधानसभा चुनाव में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। रविवार को चुनाव आयुक्त बद्रीनाथ धाम पहुंचे। चुनाव आयुक्त ने हिंदुस्तान का अंतिम सीमांत गांव माणा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनीं। तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन में जिला प्रशासन द्वारा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदेय स्थल तक लाने व ले जाने की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। पर्यटन नगरी मसूरी में सीजन के दौरान मिलो लंबा जाम लग जाता है जिससे कि पर्यटकों के साथ ही आम लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए प्रशासन ने किंक्रेग स्थित कार पार्किंग से शटल सेवा शुरू की है जिससे बड़े वाहनों को वहीं पर पार्क टैक्सी या होटल की गाड़ी से ही पर्यटकों को मसूरी ले जाया जाएगा ताकि शहर में लगने वाले जाम से राहत मिल सके कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने केदारनाथ व बद्रीनाथ यात्रा से वापिस लौटने पर प्रेस वार्ता कर दोनों धामों में सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर प्रशन चिन्ह लगा दिया है , करण माहरा ने सरकार पर सीधे आरोप लगाया कि इन दोनों धामों में सरकार व्यवस्थाओं को लेकर जो दावे कर रही है, वो धरातल पर कहि नहीं है ,उन्होंने केदारनाथ धाम में शौचालय , हॉस्पिटल , रहने व खाने जैसी मूल भूत सुविधाओं का भी बुरा हाल बताया