शिवराज ने लॉन्च की लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 लॉन्च कर दी है। रविवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर इस योजना को नए संस्करण में पेश करते हुए उन्होंने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में 12वीं पास कर कॉलेज जाने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए मिलेंगे। ये राशि दो किश्तों में मिलेगी। एडमिशन लेने पर साढ़े 12 हजार और पढ़ाई करने पर दूसरी किश्त मिलेगी। इसके अलावा डॉक्टर बनने में प्राइवेट कॉलेज में पढ़ी, तो उसकी फीस भी सरकार भरेगी। PEB ने नई एजेंसी का टेंडर किया निरस्त मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) हमेशा की तरह विवादों में है। PEB ने ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए नई एजेंसी का टेंडर निकाला था, उसे भी निरस्त कर दिया गया है। PEB अपने ऑनलाइन सिस्टम को मजबूती देने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर जोड़ना चाह रहा था। टेंडर निरस्त होने के कारण यह काम तो अटका ही, आने वाली परीक्षाओं के भी अटकने की आशंका हैं। PEB के शेड्यूल में मई में चार परीक्षाएं प्रस्तावित थीं। चोरनी ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम इंदौर के बाणगंगा में एक चोरनी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरनी ने चोरी करने के बाद मंदिर के सामने ही एक प्याऊ से पानी पीया सिर पर चोरी के सामान का बोरा रखा और फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। टिकट वितरण का क्राइटेरिया घोषित कर दिया मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने आगामी चुनाव में टिकट वितरण का क्राइटेरिया घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है। अब जो कारपेट बिछाएगा, वही नेता बनेगा। जो पोस्टर चिपकाएगा, घर-घर संपर्क करेगा, उसी को टिकट मिलेगा। भाजपा में गड़बड़शाही-और राजशाही नहीं सिर्फ सेवाशाही चलेगी। इसके साथ ही बीजेपी के दिग्गज नेताओं को सामने चुनौती खड़ी कर दी है। राव रविवार को राजगढ़ विधानसभा त्रिदेव कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने राजगढ़ पहुंचे थे। प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगी है। चार दिन राहत भरे रहने के बाद सोमवार से फिर गर्मी सताने लगेगी। अगले तीन दिन में प्रदेश में दिन का पारा 45 के पार पहुंच सकता है। रविवार को कुछ इलाकों में लू का कहर दिखा। 11 मई तक गर्मी बढ़ेगी। उसके बाद तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जाएगी। इस दौरान प्रदेश भर में लू चलेगी।