मंदिर में कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह करीब 4 बजे भगवान बदरीनाथ जी के बद्रीश पंचायत की शोभा बढ़ाने देव डोलियां भी पहुंची बदरीपुरी, बाल सखा उद्धव जी और देव खजांची कुबेर जी की डोलियों के साथ आदि गुरु शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी और दिव्य तेल कलश गाडू घड़ा भी पांडु नगरी से आज श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गया है। बड़ी संख्या में लोग इन देव डोलियों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह करीब 4 बजे से मंदिर में कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नम्बूरी की उपस्थिति में टिहरी नरेश के राजपुरोहित और बामणी गांव के प्रतिनिधि मंदिर का ताला खोलेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते रोज केदारनाथ धाम में बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पहली पूजा की । इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदारनाथ धाम के गर्भ ग्रह भी पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन किए । वही इसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है क्योंकि कांग्रेस का कहना है कि गर्म ग्रह की फोटो खिंचवाना या वीडियो प्रसारण करवाना प्रतिबंधित है और हमारे तमाम धर्माचार्य और संतो ने भी इस प्रकार के कृत्यों के लिए मना किया हुआ है इसके बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गर्भ ग्रह में नियमों को ताक पर रखकर फोटो खिंचवाई और अपने आईटी सेल से उसे वायरल करवाया । कांग्रेस का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अलग-अलग गुटों में बटी हुई है। रोज एक नया गुट सामने आ जाता है। सभी लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं। इसी से अजिज आ कर उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया है उत्तराखंड कांग्रेस ने चंपावत उपचुनाव को लेकर भले ही महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा हो लेकिन दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस चुनाव से पहले ही भाजपा को वाक ओवर दे चुकी है, निर्मला गहतोड़ी का नाम प्रत्याशी के तौर पर घोषित होते ही भाजपा ने इसे कांग्रेस की उपचुनाव से पहले ही हार बताया है। खटीमा विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भवन कापड़ी ने राज्य सरकार और सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी पर पर जमकर हमला बोला। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड के जंगल जमीन आग से जल रही हैं लेकिन सीएम को अपने चुनाव प्रचार से फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम धामी खनन में व्यस्त हैं उन्हें जनता के सरोकार से कोई लेना-देना नहीं। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को दो टूक कहा कि हर बैठक में सिर्फ कागजी आंकड़े प्रस्तुत करना बंद करें। कागजों पर सुनहरे आंकड़े दिखाने के बजाए मुझे जमीन पर हो रहे काम दिखाएं। याद रखिए कि मैं एक फौजी भी हूं और आपके इन खूबसूरत दिखने वाले आंकड़ों को जिन्हें आप कागज पर प्रस्तुत कर रहे हैं उसे स्वयं जमीन पर देखुंगा। कोठाल गेट स्थित है एक पांच सितारा होटल के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत से मार्ग बनाया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर की खस्ताहाल पड़ी सड़कों का जीर्णोद्धार तो नहीं किया जाता है लेकिन एक पांच सितारा होटल के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग का निर्माण किया जा रहा है