Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-May-2022

शनिवार को 50 रुपए का इजाफा घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में शनिवार को 50 रुपए का इजाफा हुआ है। इसके बाद दिल्ली में नई कीमत 999.50 रुपए हो गई है। वहीं, राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर 1003.50 रुपए का हो गया है। मार्च 2022 में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि की गई थी। कोर्ट एंटी मुस्लिम हिंसा का रास्ता खोल रही-ओवैसी वाराणसी में काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी समेत कई विग्रहों का सर्वे किया जा रहा है. इसे लेकर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कोर्ट एंटी मुस्लिम हिंसा का रास्ता खोल रही है. श्रीलंका में एक महीने बाद फिर इमरजेंसी पड़ोसी देश श्रीलंका में राष्ट्रपति राजपक्षे ने ठीक एक महीने बाद फिर इमरजेंसी लगा दी। आधी रात से इसे लागू कर दिया गया। देश के खराब आर्थिक हालात और लोगों के सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर नहीं उतर सकेंगे। महंगाई बढ़ने के बाद से लोगों में गुस्सा है। वे कई दिनों से संसद के बाद प्रदर्शन कर रहे थे। अवैध खनन मामले में ED ने की देशभर में छापेमारी अवैध खनन मामले में ED ने देशभर में छापेमारी की है। यह कार्रवाई झारखंड की सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर की गई है। देर रात तक चली रेड में रांची, मुंबई, दिल्ली और जयपुर से कुल 19.31 करोड़ रुपए मिले हैं। इनमें अफसर के करीबी CA के घर से ही 17 करोड़ रुपए मिले। CRPF की कड़ी सुरक्षा में एक बस में कई बक्से ले जाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में फिर पुलिस कर्मी पर हमला जम्मू-कश्मीर में फिर पुलिस कर्मी पर हमला किया गया है। श्रीनगर के अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग कर दी। घटना में गंभीर रूप से घायल कर्मी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।