Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-May-2022

सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 15 किलोमीटर दूर बसे घोड़ाखाल न्याय के गोलज्यू मन्दिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी के साथ देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना के लिए यहाँ पहुँचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर गोलज्यू देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया। करोड़ों हिन्दुओ की आस्था का केंद्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक 11 ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट आज 6 बजकर 15 मिनट पर विधि विधान मंत्रोचार के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये हैं। यहाँ पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की गई। 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सुबह ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए जाएंगे. इससे पहले आज सेना के मधुर बेंड की धुनों के बीच जय बदरी विशाल के जय कारे के साथ दिव्य तेल कलश गाड़ू घड़े और आदिगुरु शंकराचार्य की भूमि जोशीमठ नृसिंग मंदिर से शंकराचार्य की पवित्र गद्दी बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी की अगवाई और मंदिर समिति के हक हकुक धारी रेंकवाल पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ पांडु नगरी पांडुकेश्वर के योगध्यान बदरी मंदिर हेतु रवाना हुई. महिला सशक्तिकरण और बाल विकास, खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा है की उत्तराखंड राज्य के अंदर गरीबो के राशन में बिलकुल भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, गरीबों का राशन डकारने वाली फर्जी और अपात्र कार्ड धारकों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी और उनसे अब तक ले गए राशन की रिकवरी करने की भी तैयारी की जा रही है चंपावत उपचुनाव में जहां भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वही कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी मुकुल वासनिक ने चंपावत उपचुनाव के लिए निर्मला गहतोड़ी को कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार घोषित किया है। पिछले काफी लंबे समय से कांग्रेस से टिकट मांग रही महिला उम्मीदवार निर्मला को इस बार भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने चुनाव लड़ने को लेकर हाईकमान ने मैदान पर उतरा है। कांग्रेस के संगठन के चुनाव जल्द ही होने है, जिसको लेकर कांग्रेस का सदस्य्ता अभियान तेजी से चल रहा है ,कांग्रेस ने अब तक 4 लाख के करीब लोगों को सदस्य बनाया है , संगठनात्मक चुनाव को लेकर  कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पी. आर.ओ,  ए पी आर ओ , एंव डी आर ओ के साथ उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की , इस बैठक में चुनाव संचालन को लेकर विस्तृत  चर्चा हुई साथ ही चुनाव ठीक से सम्पन्न  कराने के लिए कई लोगो को अहम जिम्मेदारियां भी दी गयी कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित सड़क मार्गो की प्रगति के संबंध में आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की|