पुलिस की शर्मनाक हरकत भोपाल के हमीदिया अस्पताल में युवक की मौत से दुखी पिता के साथ पुलिस के अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। बुजुर्ग अपने मृत बेटे का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहता था, और इसके लिए पुलिस को रोक रहा था। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दुखी पिता को समझाने की बजाय, उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें धक्का देकर हटा दिया, साथ ही शव को भी पैर से खींचकर एंबुलेंस से निकाला। दो मटके से ज्यादा पानी भरा तो जुर्माना डिंडौरी में गहराते जलसंकट और पानी के लिए लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से निपटने के लिए एक ग्राम पंचायत ने अनोखा तरीका निकाला है। दरअसल पंचायत ने गांव में मुनादी करा दी है कि हैंडपंप पर पानी भरने के लिए आने वाले ग्रामीण अपने साथ सिर्फ दो मटके ही लेकर आएं। इससे ज्यादा बर्तन या डिब्बे लेकर आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मुनादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। MP के मंत्री का तलवार डांस मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का एक रोचक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे हाथ में तलवार लेकर परंपरागत वेशभूषा में खुशी से थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो हाल ही में हुई मंत्री के बेटे की शादी का है। दरअसल, 3 मई को गोविंद सिंह के बेटे आकाश राजपूत की शादी थी।