Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Apr-2022

बुलडोजर पर चढ़े PM देशभर में 'बुलडोलर वाला एक्शन' चर्चा में है. इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर पहुंचे हैं. गुरुवार को बोरिस जॉनसन गुजरात पहुंचे. इस दौरान बोर‍िस जॉनसन बुलडोजर पर बैठे नजर आए. PM ने गुजरात के वडोदरा के हलोल में JCB कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन किया। गांव में 17 से 25 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का वेनेलावलसा गांव में पिछले दिनों कुछ लोगों की बुखार आने के बाद मौत हो गई। अब पूरा गांव इस दहशत में है कि ये काम मांस खाने वाले पिशाच का है। उसी पिशाच से छुटकारा पाने गांव में 17 से 25 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है। इतना सख्त जितना कोरोना काल में भी नहीं लगा। इस बीच न तो बाहर रहने वाला कोई गांव में आ सकता था न ही कोई गांव से कोई बाहर जा सकता। सिल्वर लाइन प्रोजेक्ट पर केरल में हंगामा तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच की दूरी कम करने के लिए केरल सरकार के सिल्वर लाइन प्रोजेक्ट को लेकर तिरुवनंतपुरम में गुरुवार को हंगामा हो गया। प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को रोकने पुलिस पहुंची तो कार्यकर्ता उन से भिड़ गए। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। युवक को उल्टा लटका बेहोश होने तक पीटा बेगूसराय में जमीन विवाद में दबंगों ने क्रूरता की सारी हद पार कर दी। एक युवक को घर से उठा ले गए और खंभे से बांध दिया। फिर उल्टा लटकाकर जमकर पिटाई की। युवक छोड़ देने की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। वह बेहोश होने तक पिटाई करता रहा। सेंसेक्स 874 पॉइंट की बढ़त के साथ 57911 पर बंद सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 874.18 (1.53%) पॉइंट की बढ़त के साथ 57,911.68 पर और निफ्टी 256.05 (1.49%) अंक की बढ़त के साथ 17,392.60 पर बंद हुआ।