Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Apr-2022

जबलपुर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय समग्र राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और उद्देश्यों के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए नीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा 16 अप्रैल को जबलपुर में एक दिवसीय कार्यशाला और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े लोगों,सहायक समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों और किसानों को पीएम के एसवाई और पीएम एफ एमई सहित मंत्रालय विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत कराने और जागरूकता फैलाने के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को सुदृढ़ करना है। जबलपुर में सबसे बड़े समाज सुधारक जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा रक्तदान किया गया। श्री नारायण लाइफ केयर ब्लड बैंक में जरूरत मंद लोगों को ब्लड सेवा दी गयी। जबलपुर में नवरात्रि की अष्टमी पर जिले के सभी दुर्गा मंदिरो में कार्यक्रम  किये गए । गढ़ा स्तिथ पद्मावती के एक शताब्दी पुराने मंदिर में अष्टमी पर हवन पूजन और धार्मिक कार्यक्रम हुआ ।  देवी पद्मावती का ये मंदिर सौ साल पुराना है और यंहा पर देवी पद्मावत स्वयं प्रकट  हुयी थी।  ऐसा माना जाता है की इस मंदिर में जो भी मनोकामना मांगी जाती है वो शीघ्र ही पूरा होती है।  नवरात्र पर मंदिर श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है। मंदिर में देवी के नाम पर ज्वारे रखे गए है जो की नवरात्र पर विसर्जित किये जाएंगे।  जबलपुर के गौर चौकी अंतर्गत ग्राम बसनिया देवरी में नहाते वक्त तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई है वही परिजनों के द्वारा मामले की सूचना गौरा चौकी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच। मामले में मृतिका के परिजनों ने बताया कि रोज की तरह महिला तलाब में नहाने के लिए गई थी वही उनको ग्रामीणों से सूचना मिली की सावित्रीबाई बंशकार तलाब में नहाते वक्त डूब गई है परिजन मौके पर पहुंचे तो पानी में डूबने से सावित्री बाई की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि मृतिका के ससुर ने मामले की सूचना गौर पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गय।