Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Apr-2022

सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के अहमदपुर में अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना सीहोर के नेतृत्व में गुर्जर समाज के नव युवकों द्वारा राजस्थान की शान शहीद कर्नल किरोड़ी बैंसला गुर्जर को बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की, वही श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नवयुवक ने नारे लगाते हुए कहा कि कर्नल किरोड़ी अमर रहे। गुर्जर समुदाय से आने वाले किरोड़ी सिंह ने अपने कैरियर की शुरुआत शिक्षा के तौर पर की थी लेकिन पिता के फ़ौज में होने के कारण, उनका रुझान फौज की तरफ था उन्होंने भी सेना में जाने का मन बना लिया था और सिपाई के रूप में भर्ती हो गए थे कर्नल किरोड़ी बैसला सेना की राजपूताना राइफल में भर्ती हुए थे और सेना में रहते हुए 1962 के भारत-चीन और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बहादुरी से वतन के लिए जौहर दिखाया था, बुधवार को अहमदपुर में अखिल भारतीय गुर्जर देव सेना सीहोर के नेतृत्व में कर्नल किरोड़ी बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,,, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के अखिल भारतीय देव सेना के नवयुवक गुर्जर समाज के युवा मौजूद रहे।