Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Apr-2022

भोपाल एक्सप्रेस 1.पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा अनेक मुद्दों को लेकर किए गए ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है उन्होंने दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे सभी मुद्दों पर कई बार ट्वीट करते हैं लेकिन जब घटना गोरखपुर में होती है । आरोपी मुर्तजा जाकिर नाईक और आई एस आई से जुड़ा होता है तो वह ट्वीट क्यों नहीं करते । उन्हें मुर्तजा पर भी ट्वीट करना चाहिए । 2.बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का 42 वा स्थापना दिवस था स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी पहुंचे । सीएम शिवराज के साथ पार्टी संगठन के अन्य नेताओं ने भाजपा के पितृ पुरुषों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस को लेकर कहा कि हम तो अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं पर कांग्रेस बिखर रही है। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस अंतर्विरोध से जूझ रही है। कांग्रेस के पास न तो दिशा है न गति है, न नेता है और न ही नीति व न ही नेतृत्व है। कई बार कांग्रेसी बीजेपी की नकल करने की कोशिश करते हैं तो भी उनमें बिखराव और विरोध तेज हो जाता है। कांग्रेस बिखर रही है, उसका कुनबा बिखर रहा है। इसलिए अलग-अलग ढपली और अलग-अलग राग के साथ विरोध के स्वर गूंज रहे हैं। 3.बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्थापना दिवस मनाया । 42 वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश मुख्यालय पहुंच कर पार्टी की उपलब्धियां गिनाई । इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कामों को भी गिनाया । तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुनव्वर कौसर ने ने सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है जो भाजपा 2014 में अच्छे दिन आने की बात किया करती थी और महंगाई कम करने की बात कह कर सत्ता में आई थी । वो आज महंगाई पर बात तक नहीं कर रही । 4.बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का 42 वा स्थापना दिवस था स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के नेता मंत्री विधायकों ने अलग-अलग जगहों पर स्थापना दिवस मनाया । तो वही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उनके विधानसभा नरेला के सुभाष नगर क्षेत्र में पहुंचे । जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को भी सुना है और उससे यह संकल्प लिया है कि भाजपा का उद्देश्य राजनीति के साथ राष्ट्रीय नीति का भी है । 5.मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है । प्रदेश के अनेक हिस्से लू की चपेट में है । और कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा है । मौसम वैज्ञानिक ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा । पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है । वहीं अगर बात राजधानी भोपाल की की जाए तो यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है ।